क्या आखिरी सत्र होगा इन तीन खिलाड़ियों का ?

आर्यमगढ़ :- आईपीएल-2025 अब अपने अंतिम पड़ाव में है.हमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली 4 टीमें भी मिल गयी है.ऐसे में अब कयास लगने लगे हैं कि क्या महेंद्र सिंह धोनी,रोहित शर्मा और रविंद्र जाड़ेजा अब आईपीएल भी नही खेलेंगे क्योंकि टी-20 से रोहित और जाड़ेजा ने एक साथ टी-20 विश्व कप जीतने के साथ ही सन्यास का ऐलान किया था.ऐसे में लोगों द्वारा लगाए जा रहे कयास में कितनी सच्चाई है.इसका पता आपको हम बताते हैं. रोहित जाड़ेजा अभी खेलेंगे आईपीएल :- रविंद्र जाड़ेजा की टीम सीएसके के लिए भले ही आईपीएल-2025 अच्छा नहीं गया हो लेकिन जिस तरह का क्षेत्ररक्षण उन्होंने किया है वो जबरदस्त है.आईपीएल-2025 में जाड़ेजा ने 13 मैच खेलते हुए 280 रन बनाने के साथ 6 उम्दा कैच और 8 विकेट लेने में सफल हुए हैं.अगर बात करें पिछले सत्र कि तो जाड़ेजा ने 14 मैच में 267 रन बनाये थे.इस दौरान विकेट और कैचों की संख्या सामान थी.वही दुसरी तरफ बात करते हैं मुंबई के धाँसू ओपनर रोहित शर्मा कि तो उन्होंने अब तक 12 मैचों में लगभग 151 के स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाये हैं.ऐसे में पॉलीक्रिकक्रिकेट को ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि ये दोनों खिला...