संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या आखिरी सत्र होगा इन तीन खिलाड़ियों का ?

चित्र
आर्यमगढ़ :- आईपीएल-2025 अब अपने अंतिम पड़ाव में है.हमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली 4 टीमें भी मिल गयी है.ऐसे में अब कयास लगने लगे हैं कि क्या महेंद्र सिंह धोनी,रोहित शर्मा और रविंद्र जाड़ेजा अब आईपीएल भी नही खेलेंगे क्योंकि टी-20 से रोहित और जाड़ेजा ने एक साथ टी-20 विश्व कप जीतने के साथ ही सन्यास का ऐलान किया था.ऐसे में लोगों द्वारा लगाए जा रहे कयास में कितनी सच्चाई है.इसका पता आपको हम बताते हैं.  रोहित जाड़ेजा अभी खेलेंगे आईपीएल :- रविंद्र जाड़ेजा की टीम सीएसके के लिए भले ही आईपीएल-2025 अच्छा नहीं गया हो लेकिन जिस तरह का क्षेत्ररक्षण उन्होंने किया है वो जबरदस्त है.आईपीएल-2025 में जाड़ेजा ने 13 मैच खेलते हुए 280 रन बनाने के साथ 6 उम्दा कैच और 8 विकेट लेने में सफल हुए हैं.अगर बात करें पिछले सत्र कि तो जाड़ेजा ने 14 मैच में 267 रन बनाये थे.इस दौरान विकेट और कैचों की संख्या सामान थी.वही दुसरी तरफ बात करते हैं मुंबई के धाँसू ओपनर रोहित शर्मा कि तो उन्होंने अब तक 12 मैचों में लगभग 151 के स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाये हैं.ऐसे में पॉलीक्रिकक्रिकेट को ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि ये दोनों खिला...

इस दिन पता चलेगा कौन सी टीम का बनेगा समीकरण ?

चित्र
 आर्यमगढ़ :- जैसे-जैसे आईपीएल-2025 अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है.वैसे-वैसे प्लेऑफ में पहुँचने वाली चार टीमों का चेहरा भी सामने आता दिख रहा है.अब हम बात कर लेते हैं आईपीएल-2025 के पॉइंट टेबल के बारे में.जिसमे टॉप पर गिल साहब की टीम,दूसरे स्थान पर रजत साहब की टीम और तीसरे स्थान पर अय्यर साहब की टीम है. ऐसे में जो अगला मुकाबला मुंबई में खेला जायेगा.इसपर सभी की नजर रहने वाली है क्योंकि सोमवार के दिन स्पष्ट हो जाएगा कि आईपीएल-2025 की वो चार टीमें कौन सी हैं.    डीसी और मुंबई का महा मुकाबला :- वैसे तो आईपीएल में अक्सर करो या मरों वाले मुकाबले हमें देखने को मिलते हैं लेकिन इस बार देश की राजधानी और आर्थिक रूप से देश की राजधानी का मुकाबला होगा और ये मुकाबला अगर डीसी जीत जाती है तो आईपीएल-2025 के प्लेऑफ का समीकरण बिल्कुल स्पष्ट हो जायेगा. अगर इन दोनों टीमों के पॉइंट्स कि बात करें तो मुंबई के पास 12 मैचों में 14 अंक हैं जबकि डीसी के पास इतने ही मैचों में 13 अंक है. ऐसे में कल डीसी चाहेगी कि वो मुंबई को मुंबई के घर में हराये लेकिन ऐसा करने के लिए डीसी को प्रत्येक विभाग में मुंबई को मात ...

दो लड़ाकुओं ने मचाया ग़दर छुड़ा दिए पसीने

चित्र
आर्यमगढ़ :- अक्सर हमने आईपीएल में काफी बार देखा है कि कोई युवा खिलाड़ी आता है और अपने उम्दा प्रदर्शन से सबके दिल और दिमाग पर छा जाते है.कुछ ऐसा ही हो रहा है आईपीएल का पहला संस्करण जीतने वाली टीम के साथ.उनके दोनों युवा ओपनर जिस वीरता के साथ विपक्षी गेंदबाजों पर हल्ला बोलते है.उनका लोहा हर क्रिकेट प्रशंसक देख रहा है.इनमे खासकर बात करूँगा राजस्थान के सबसे युवा खिलाड़ी जो प्रत्येक मैच में अपने प्रदर्शन से अपने आपको और फ्रेंचाइजी को गौरवान्वित करवा रहा है.  दो भाई दोनों तबाही :-   जिन दोनों खिलाड़ियों की मैं बात कर रहा हूँ.वो दोनों खिलाड़ियों का नाम यशस्वी जयसवाल और वैभव सूर्यवंशी है.जिस तरह की बल्लेबाजी ये दोनों खिलाड़ी कर रहे है.ऐसा लग रहा है कि इनके सामने सभी गेंदबाज एक समान है.चाहे भारतीय टीम की तरफ से टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह हो या साऊथ अफ्रीका के मार्को यांसेन दोनों को नहीं बकसना है.इसकी कहानी जानें आप 219 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को एक उम्दा शुरुआत की जरुरत थी.जिसे अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में 22 रन बनाकर यशस्वी ने दिखाया कि राजस्थान वालों परे...

अरमानों पर फिरा पानी

चित्र
आर्यमगढ़ :- आज क्रिकेट समर्थकों का काफी दिनों बाद आईपीएल में एक अच्छे मैच की उम्मीद थे लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.जिसकी उम्मीद न तो केकेआर को थी और न ही आरसीबी को.यहाँ अगर किसी टीम का इस परिस्थिति में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वो अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर को जैसा कि आप सभी को मालूम था कि अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिन्दा रखने के लिए आज का मैच जीतना अत्यंत जरुरी था.  बारिश बनी खलल फेरा पानी :- आज का दिन केकेआर की उम्मीदों का दिन था लेकिन आज शायद कप्तान रहाणे का दिन नहीं था क्योंकि अगर आज का मैच बारिश की वजह से नहीं धुला होता तो शायद मामला कुछ और हो सकता था.आज का मैच शुरू होने से पहले ही भगवान इंद्र देव का चिन्नास्वामी के मैदान पर प्रकोप था क्योंकि आज के मैच शुरू होने से पहले ही अत्यंत तेज गति से बारिश हो रही थी.हालांकि समय होता है कि कुछ ओवर कम करके मैच को शुरू करवाया जाये लेकिन भगवान ने आज केकेआर टीम को थोड़ी भी मोहल्लत नहीं दी.बारिश की वजह से आईपीएल-2025 में एलिमिनेट होने वाली केकेआर चौथी टीम बन गयी.  पॉलीक्रिकक्रिकेट के अनुसार "शायद बारिश नहीं होती तो प...

करो या मरो वाले मैच में इन दोनों का चलना बहुत जरुरी

चित्र
आर्यमगढ़ :- थोड़े समय के विराम के बाद आईपीएल-2025 की शुरुआत कल शाम 7:30 बजे से होगी. जब आईपीएल-2025 की दूसरे नंबर की टीम 6वे नंबर की टीम से भिड़ेगी.हम बात कर रहे हैं.आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मैच की.आरसीबी का मैदान छोटा है.जिसका फायदा केकेआर के बल्लेबाजो खासकर सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को उठाना होगा क्योंकि अगर ये दोनों खिलाड़ी अच्छे से चल गए तो केकेआर कल के मैच का सिकंदर साबित हो सकता है. इतने बार हुए हैं आमने-सामने :- अगर हम बात करें टोटल मैचों कि जब केकेआर और आरसीबी आमने-सामने हुई हैं तो ये दोनों टीमें आपस में 35 बार भिड़ी है.जिसमे चौतीस बार आईपीएल और एक बात चैंपियन लीग में.अगर हम सम्पूर्ण की बात करें तो इन 35 मैचों में 21 बार केकेआर को जीत नसीब हुई है जबकि चौदह बार आरसीबी को जीत मिली है.दोनों टीमों में सर्वाधिक रन विराट कोहली (962 )ने और सबसे ज्यादा विकेट नारायण ने 26 विकेट अपने नाम किया है.ऐसे में कल चिन्नास्वामी की लड़ाई में देखना दिलचस्प होगा कि बाजी किसके हाथ लगती है.? रसेल और नारायण का चलना बहुत जरुरी :- अगर हम बात करें केकेआर के दृष्टिकोण से तो उनके दो कैरिबियन हीरो आंद्र...

पूर्व चयनकर्ता का सनसनीखेज बयान

चित्र
आर्यमगढ़ :- जिस दौर से भारतीय क्रिकेट टीम इस समय गुजर रही है.ऐसा समय काफी सालों बाद आया है.इसके पीछे के कारण के बारे में भी थोड़ा चर्चा करना जरुरी है क्योंकि इनके पीछे भी पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है.यहाँ धोनी का नाम लेना इसलिए जरुरी हो गया क्योंकि जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर अपने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा की थी तो इससे पहले उन्होंने इसके लिए विराट कोहली को तैयार कर रखा था लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित और किंग कोहली के टेस्ट से सन्यास लेने की घोषणा करने के बाद मामला थोड़ा सा पेचीदा हो गया है.आइये जानते हैं विस्तार से - पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान :-  पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने जो बयान दिया है वो उन्होंने काफी सोच समझकर दिया है.उनके अनुसार "भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान अब पूर्ण रूप से फिट जसप्रीत बुमराह को देनी चाहिए.इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा है कि बुमराह के पास अच्छा खासा अनुभव भी है और उन्हें जब-जब टीम इंडिया की अगुवाई करने का मौका मिला है तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा काम किया है....

राहें आसान नहीं आखिर क्यों ?

चित्र
  आर्यमगढ़ :- एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर आईपीएल का बुखार सिर चढ़कर बोलने वाला है.थोड़ा रोकथाम के बाद आईपीएल फिर से शुरू होने वाला है.जहाँ से ख़त्म हुआ था वही से एक बार फिर से दोबारा शुरू होगा.ऐसे में लगभग सुनिश्चित हो गया है कि प्लेऑफ के लिए कौन सी चार टीम क्वालीफाई करेंगी फिर भी जब तक स्पष्ट न हो कहना जल्दबाजी होगी.  ये चार टीम हो सकती है प्लेऑफ में शामिल :- अगर हम पॉइंट्स टेबल कि बात करें तो प्लेऑफ तक पहुंचने का मामला काफी साफ़-साफ़ दिख रहा है.ऊपर की चार टीमें गुजरात,बैंगलोर,पंजाब और मुंबई हैं लेकिन मुंबई और दिल्ली में मात्र 1 पॉइंट्स का अंतर है.मुंबई ने अभी तक अपने 12 मैच खेले हैं जबकि दिल्ली ने मुंबई से 1 मैच कम खेला है अभी तक.ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि डीसी अपने बचे हुए मैच किस तरह खेलती है.वही 6वें क्रम पर केकेआर है.अगर अपने बचे हुए मैच ये टीम भी जीत जाती है तो मामला काफी दिलचस्प हो सकता है.सीएसके से हारने के बाद केकेआर थोड़ा सा अपने आपसे नाखुश होगी.  बाकी बची हुई टीम के लिए कोई गुणा गणित काम नहीं :- वैसे अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो अभी तक केवल 3 टीम प्ल...

बीसीसीआई को बढ़ सकती है टेंशन

चित्र
आर्यमगढ़ ;-अभी कुछ दिनों पहले भारतीय टीम के धांसू ओपनर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक सन्यास लेकर चयनकर्ताओं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को झकझोर दिया था क्योंकि आईपीएल ख़त्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है.जहां भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं.ऐसे में रोहित शर्मा का अनुभव जरूर भारतीय टीम के काम आता लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से इंग्लैंड दौरे से पहले रिटायरमेंट का ऐलान करके सबको चौका दिया.अब उनके साथ एक और बड़े भारतीय खिलाड़ी ने ऐसा ही कारनामा करके बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी है.  बड़ा नाम टेस्ट सीरीज से पहले रिटायरमेंट :- अचानक रोहित शर्मा के सन्यास लेने के बाद ऐसे कयास तो लगाए जा रहे थे कि अगला नंबर शायद किंग कोहली का हो लेकिन शायद कोहली ने थोड़ी मोहल्लत बीसीसीआई को दी और हिटमैन के सन्यास के बाद किंग कोहली ने कुछ समय लिया और रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले कोहली का टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला भारतीय क्रिकेट प्रसंशकों के साथ-साथ क्रिकेट विशेषज्ञों को भी समझ नहीं आ रहा ...

क्रिकेट का वो पल जिसे बीसीसीआई कभी नहीं भूल सकती

चित्र
आर्यमगढ़ :- हर एक क्रिकेट खेलने वाले देश के अंदर ये सपना जरूर होता है कि वो कम से कम अपने लिए,अपनी टीम के लिए और देश के लिए विश्व कप जरूर जीते लेकिन कुछ टीमों के लिए ये सपना ही रह जाता है और कुछ टीमें कई बार ये करिश्मा कर जाती हैं.इनमे से जो पहला टाइटल होता है.वो उनके देश और उस टीम के लिए अत्यंत कीमती और यादगार होता है.कुछ ऐसी ही कहानी है भारत के जांबाजों की जिन्होंने हमें ऐसा मौका दिया.  समय और कहानी काफी रोचक :-अब बात करते हैं जब भारतीय टीम 1983 में विश्व कप खेलने गयी थी तो बीसीसीआई को भी शायद अपनी टीम पर इतना विश्वास नहीं था.जितना भारतीय टीम के उस समय के कप्तान कपिल देव को था.उनका यही विश्वास भारतीय टीम की ताकत बना और उसने फाइनल में वेस्ट इंडीज जैसी मजबूत टीम के चारों खाने चित करते हुए अपना पहला विश्व कप जीता.बात है 25 जून 1983 के इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान की.जिसे क्रिकेट का मक्का भी कहते हैं.पहले खेलते हुए वेस्ट इंडीज की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम अपने कोटे के पुरे ओवर भी नहीं खेल पायी और 183 रनों पर ऑलआउट हो गयी. किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम इस छोटे से लक्ष्य को ...

जब विरोधी टीम पर अकेले काल बना था खिलाड़ी लेकिन......

चित्र
आर्यमगढ़ :- ये बात उस समय की है जब मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर खिलाड़ी आईपीएल की सबसे बेहतरीन फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे.जिस तरह का जलवा मिस्टर आईपीएल ने दिखाया था.उसे देखकर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और वर्तमान कॉमेंटेटर का दिमाग चकरा गया था.उस दिन जिस बेहतरीन लय में धोनी के दोस्त बल्लेबाजी कर रहे थे.उसे देखते हुए ऐसा लग रहा था कि मैच 2 या 3 ओवर पहले ख़त्म कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज का शतक भी बर्बाद नहीं गया.  पहले पूर्व सलामी बल्लेबाज ने मचाया ग़दर :- यह बात 30 मई 201 4 की है.जब  वानखेड़े स्टेडियम पहले विस्फोटक बल्लेबाज विरेंदर सहवाग के चौके और  छक्के के साथ झूमा।सहवाग साहब ने अपनी पारी में सीएसके के गेंदबाजों की ऐसी खबर ली कि उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें ?चाहे नेहरा हो या चाहे जाडेजा चाहे मोहित शर्मा सभी गेंदबाजों पर सहवाग बेरहमी से पेश आये और मात्र 58 गेंदों पर 122 रन की पारी खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 226/6 रनों तक पहुँचाया.  फीके पड़ गए थे तेवर :- उस समय यदि कोई टीम 200 रन बना लेती थी तो उनके दिमाग में जीत तो सुनिश्चित रह...

बड़ी समस्या !बीसीसीआई को उठाना होगा सख्त कदम

चित्र
आर्यमगढ़ :- जैसा कि हम सभी अच्छे से परिचित हैं कि जब से पाहगाम में आतंकी हमला हुआ और उसमे बेगुनाह लोगों की धर्म पूछ कर हत्या की गयी.इसके बाद से भारत सरकार ने सख्त से सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया था.जिसका असर भी देखने को मिल रहा है लेकिन जब कभी भी दो देशों के बीच आपसी रंजिश या विवाद होता है तो उस विवाद का असर उस देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्रों में देखा जा सकता है.कुछ ऐसा ही वर्तमान में पकिस्तान और भारत के बीच हो रहे युद्ध के बीच देखने को मिल रहा है.आइये जानते हैं विस्तार से - आईपीएल हुआ ससपेंड :- दो देशो के बीच युद्ध का असर पीएसएल पर ज्यादा देखने को मिला क्योंकि पाकिस्तान का रावलपिण्डी मैदान बिल्कुल अस्त व्यस्त कर दिया गया है.दोनों देशों के बीच हो रहे युद्ध को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बहुत अच्छा और सराहनीय कदम उठाते हुए आईपीएल-2025 को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है.अब जब दोनों देशों के बीच युद्ध का स्तर शांत हो जायेगा.उसके बाद ही आईपीएल शुरू होने की कुछ उम्मीद की जा सकती है.  विदेशी खिलाड़ी परेशान :- सुरक्षा एक ऐसा मुद्दा है.जिसकी समस्या प्र...

किसकी तुलना किससे समझ से परे ......

चित्र
आर्यमगढ़ :- एक हमारा पड़ोसी देश है जो हर बात पर अपनी तुलना हमसे करता रहता है लेकिन उसे ये पता नहीं कि अब वो भारत से प्रत्येक क्षेत्र में पीछे है और जिस तरह की हरकते पड़ोसी देश करता है.उसे देखकर यही लगता है कि आखिर ये करना क्या चाहता है ? बेबुनियादी और मनगढंत बातें हो या कुछ भी.इनका काम ही है बकैती करना.  पीसीएल की तुलना आईपीएल से :- कई पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर पीएसएल की तुलना विश्व की सबसे प्रसिद्ध लीग आईपीएल से करते हैं लेकिन उन्हें शायद ये नहीं पता कि आईपीएल का जलवा भारत में ही नहीं अपितु विश्व भर में है.इसके पीछे का कारण बहुत ही साधारण है.अब बात करते हैं सबसे पहले ब्रांड वैल्यू की तो पाकिस्तान सुपर लीग की वैल्यू 330 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जबकि इंडियन प्रीमियर लीग की ब्रांड वैल्यू 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.जिससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि पीएसएल और आईपीएल का कोई मुकाबला नहीं है. बड़े अंतर पीएसएल और आईपीएल में :- अगर हम बात करें 202 4 को टीवी पर  आईपीएल देखने वालों की तो ये संख्या 620 मिलियन हैं जबकि पीएसएल की टीवी पर  455 मिलियन लोगों ने देखा था.आईपीएल डीजिटल मीडिया में ...

जीत तो मिली लेकिन इन जगह सुधार की सख्त जरुरत

चित्र
आजमगढ़ :- हम सभी को पता है कि सीएसके आईपीएल-2025 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गयी है.इसके साथ-साथ एसआरएच और राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ से बाहर हो गयी हैं.अब इन तीनों टीमों का काम है बची हुई सभी टीमों का समीकरण ख़राब करने का क्योंकि अगर ये तीनों टीम अपने आगामी सभी मैच जीतते हैं तो कई टीमों का मामला ख़राब कर सकते हैं.इसका आरम्भ 5 बार की विजेता सीएसके ने केकेआर को दो विकेट से हराकर कर दिया है.जीत के बाद भी सीएसके को कई जगह सुधार करने की जरुरत है.आइये ऐसी मुख्य बातों पर चर्चा करते हैं.  शिवम दुबे को समझाना होगा विकेट की कीमत :- फ़िलहाल तो अभी काफी सीएसके समर्थकों को ये समझ नहीं आ रहा होगा कि शिवम दुबे जैसे विध्वंसक बल्लेबाज को सीएसके 6वें नंबर पर क्यों उतार रही है.इसके पीछे का कारण शायद धोनी साहब दुबे को सीएसके का फिनिशर बनाना चाहते है लेकिन जब फिनिश करने की बारी आती है तो शिवम खराब शॉट खेलकर आउट हो  जाते हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें परिस्थिति का कोई अंदाजा नहीं है.आज ही के मैच में जब दुबे ने वैभव अरोड़ा के ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का मारा था और उस ओवर की तीन गेंदों पर 9 रन आ चुके थे.इसके...

फिसड्डी टीम को यहाँ तक पहुँचाना श्रेय किसको ?

चित्र
आजमगढ़ :- आईपीएल -2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है.कई टीमें एलिमिनेट हो गयी हैं तो कुछ ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.सीएसके,हैदराबाद,राजस्थान और लखनऊ टूर्नामेंट से एलिमिनेट होने वाली चार प्रमुख टीमें हैं. इनके ऊपर केकेआर और डीसी हैं.इन दोनों की अभी सम्भावनाये बची पड़ी हैं कि ये भी प्लेऑफ में जा सकती है.इस बार अगर एक टीम ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया है तो वो टीम मुंबई इंडियंस है.जिन्होंने जबरदस्त तरीके से प्रतियोगिता में छलांग लगाई है क्योंकि शुरुआती दौर में मुंबई की हालत अत्यंत ख़राब थी. ये हैं वो हीरे :- वैसे किसी टीम की सफलता या असफलता उनकी प्लेइंग-11 पर निर्भर करती है लेकिन मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस टीम की सफलता रोहित,सूर्या,बोल्ट,हार्दिक और सबसे ज्यादा बुमराह के प्रदर्शन पर निर्भर करती है.इस प्रकार जिस तरह से सूर्या का बल्ला चला है.उसने काफी हद तक मुंबई को काफी राहत दी है.सूर्या ने अब तक खेले गए 12 मैचों में 510 रन बनाये हैं जो कि सबसे अधिक है.जिस तरह से मुंबई की टीम खेल रही है और उनके पास जो अनुभव है.वो इन्हे बाकी टीमों से अलग दिखाता है.  चमत्कार के पीछे किसका हाथ :- अ...

जब सीरीज फ्लॉप खिलाड़ी बने बड़े खिलाड़ी नाम जानकर चौक जायेंगे

चित्र
दिनाँक :-06-05-2025    आज़मगढ़:- अक्सर हम देखते हैं कि हर बड़े खिलाड़ी के पीछे किसी न किसी बड़े खिलाड़ी का हाथ होता है.जैसे धोनी के ऊपर दादा का हाथ.धोनी बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले एकदिवसीय मैच में बिना कोई रन बनाये आउट हो गए थे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की प्रतिभा के बारे में शायद धोनी से ज्यादा खुद सौरव गांगुली को विश्वास था.धोनी ने उनके ऊपर गांगुली के द्वारा दिखाए गए विश्वास को सही साबित किया और पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया.कुछ ऐसा ही पूर्व भारतीय कप्तान और उपकप्तान ने दिल्ली के एक लड़के के ऊपर दिखाया और बाकी इतिहास आप सभी के सामने है.  अपनी पहली सीरीज में फ्लॉप हुए थे कोहली :- ऊपर जिस खिलाड़ी के बारे में हम आप सभी को बता रहे हैं.उनका नाम वर्तमान भारतीय रनमशीन विराट कोहली है.अब बात करते हैं कोहली की पहली टेस्ट सीरीज के बारे में.विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 2011 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ किया था.तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में कोहली का बल्ला नहीं चला था.इन तीन टेस्ट मैचों में कोहली ने मात्र 76 रन बनाये थे.अपनी पहली सीरीज में यदि...

कुछ नया प्लान करने वाली है सबसे बड़ी लीग

चित्र
दिनाँक :-05-05-2025  आजमगढ़ :- इस बात में तनिक भी संशय नहीं होना चाहिए कि इस समय विश्व की सबसे बड़ी लीग कोई है तो वो आईपीएल है.जिस तरह से दर्शक अपनी-अपनी टीमों को समर्थन देने के लिए स्टेडियम में आते हैं.ऐसा नजारा हमें किसी और लीग में नहीं देखने को मिलता है.भले से पड़ोसी देश पीसीएल की तुलना आईपीएल से करता है लेकिन जो वास्तविकता है वो यही है कि आईपीएल के सामने पीसीएल कही नहीं टिकता है और ना ही कभी टिकेगा.  रोमांचक बनाने की पहल :-आईपीएल एक विश्वस्तरीय ,बहुचर्चित और लोकप्रिय लीग है.इसकी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए बीसीसीआई नए-नए प्रयोग करती है.जैसा कि बीसीसीआई ने 2022 में दो नयी टीमों का चयन करते हुए टीम की संख्या 10 कर दी.उससे पहले टीमों की संख्या 8 थी.जब ये दो नयी टीमें आयी तो आईपीएल में चौहत्तर मैच हो रहे हैं.अब इस लीग को और रोमांचक बनाने के लिए बीसीसीआई और कुछ नया करना चाहती है.  मैचों की संख्या बढ़ाना :- जिस तरह की ऊर्जा और उत्साह आज भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों में हैं.बीसीसीआई इसका पूरा उपयोग रेवेन्यू उत्पन्न करने में करना चाहती है.जिसके परिणाम स्वरुप बीसीसीआई 2028 से बिना ...

दो ओवरों ने कांड कर दिया .....

चित्र
  दिनाँक :-04-05-2025  आजमगढ़ :- आज सीएसके और आरसीबी का मैच हुआ जिसमे सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.सीएसके का ये फैसला उनके कप्तान के अनुसार सही रहा होगा लेकिन टीम के हित में बिल्कुल नहीं साबित हुआ क्योंकि मेजबान बैंगलोर 9.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे.ऐसे में आप अनुमान आराम से लगा सकते हैं कि आरसीबी 200 से ज्यादा रन बनाएगी और ऐसा हुआ भी टीम ने यहाँ से और उम्दा बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए स्कोरबोर्ड पर 213 रन टाँग दिए. इस खिलाड़ी ने पैदा किया बड़ा फर्क    :- हम बात करेंगे एक ऐसे प्लेयर कि जब आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार साहब आउट हुए.उसके बाद जिस तरह की बल्लेबाजी कैरिबियाई हरफनमौला खिलाड़ी रोमरिओ शेफर्ड द्वारा की गयी वो वास्तव में अदभुत थी.यहाँ से शेफर्ड ने अपने दम पर आरसीबी को 213 रनों तक पहुँचाया क्योंकि उन्होंने आते ही सीएसके के मुख्य गेंदबाज खलील के ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाते हुए कुल 33 रन बटोरे.उसके बाद बारी थी युवा मथीसा पथिराना कि जिनके ओवर में 21 रन बनाते हुए मात्र चौदह गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और मैं ...

किसी ने सोचा नहीं था कि महान खिलाड़ी ऐसा कर जायेगा .......

चित्र
डेट :-03-05-2025  आजमगढ़ :- दुनिया में कई कप्तान ऐसे हुए हैं.जो देश को अपने परिवार से ऊपर रखते है.वो देश के लिए खेलने और क्रिकेट के प्रति अपनी रूचि के बीच किसी पारिवारिक कारणों को भी नहीं आने देते हैं.अभी वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की बात करें तो ऐसा देखने को बिल्कुल नहीं मिलता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम बुरी तरह हार गयी थी लेकिन इसके बाद भी कोहली ने पैटर्निटी लीव लेकर स्वदेश लौट आये और बचे हुए टेस्ट मैचों में भारतीय टेस्ट टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौपी गयी और उन्होंने उम्दा काम किया. बड़ी पुरानी बातें :- बात उन दिनों की है जब मिस्टर फिनिशर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे.इस दौरान उनकी लाइफ का एक बहुत ही खूबसूरत पल उनका इन्तजार कर रहा था लेकिन धोनी के अंदर तो क्रिकेट का जूनून सवार था और उन्होंने कई साक्षात्कार में भी स्पष्ट रूप से कहा है कि जब वो देश की जर्सी पहन लेते है तो उनके लिए सबसे बड़ा दायित्व देश का होता है.महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इस देश प्रेम को कई ब...

बड़ी फ्रेंचाइजी के अर्श से फर्श तक का सफर...

चित्र
दिनाँक :-01-05-2025  प्रिय पाठकों के लिए :- सर्वप्रथम आप सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ.पिछले काफी समय से मैं आप सभी के लिए क्रिकेट से सम्बंधित कोई भी लेख नहीं लिख पा रहा था लेकिन भगवान और आप सभी की दुआओं का ही ये असर है की मैं आप सब के बीच एक बार फिर से वापस आ गया हूँ और थोड़े और अच्छे और स्पष्ट और सटीक तरीके से आपको इस विषय में अच्छी जानकारी देने की कोशिश करूँगा.अगर कुछ गलतियाँ हो तो आप लोग बताना हम सब मिलकर सुधार करने की कोशिश करेंगे. अर्श से फर्श तक का सफर :- ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सीएसके ने ख़राब खेला है.इससे पहले भी ऐसा हुआ था लेकिन जितना बुरा इसबार हुआ उतना बुरा होने की कल्पना शायद सीएसके प्रबंधन समिति और टीम के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने शायद ही की होगी.आईपीएल -2025 का अपना पहला मैच जिस हिसाब से सीएसके ने अपनी प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस को हराया था उसे देखकर किसी को ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद शायद सीएसके से नहीं थी.बात करें इस वर्ष सीएसके के अर्श से फर्श तक की कहानी के बारे में तो दो या तीन मुख्य कमियां हैं लेकिन हम यहाँ दो कमियों की स्पष्ट और सटीक ...