अरमानों पर फिरा पानी

आर्यमगढ़ :-आज क्रिकेट समर्थकों का काफी दिनों बाद आईपीएल में एक अच्छे मैच की उम्मीद थे लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.जिसकी उम्मीद न तो केकेआर को थी और न ही आरसीबी को.यहाँ अगर किसी टीम का इस परिस्थिति में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वो अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर को जैसा कि आप सभी को मालूम था कि अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिन्दा रखने के लिए आज का मैच जीतना अत्यंत जरुरी था. 

बारिश बनी खलल फेरा पानी :-आज का दिन केकेआर की उम्मीदों का दिन था लेकिन आज शायद कप्तान रहाणे का दिन नहीं था क्योंकि अगर आज का मैच बारिश की वजह से नहीं धुला होता तो शायद मामला कुछ और हो सकता था.आज का मैच शुरू होने से पहले ही भगवान इंद्र देव का चिन्नास्वामी के मैदान पर प्रकोप था क्योंकि आज के मैच शुरू होने से पहले ही अत्यंत तेज गति से बारिश हो रही थी.हालांकि समय होता है कि कुछ ओवर कम करके मैच को शुरू करवाया जाये लेकिन भगवान ने आज केकेआर टीम को थोड़ी भी मोहल्लत नहीं दी.बारिश की वजह से आईपीएल-2025 में एलिमिनेट होने वाली केकेआर चौथी टीम बन गयी. 

पॉलीक्रिकक्रिकेट के अनुसार "शायद बारिश नहीं होती तो परिणाम कुछ भी हो सकता था.वैसे दोनों टीमों ने आपस में 1-1 अंक बाँट तो लिया लेकिन यहाँ सबसे ज्यादा नुकसान केकेआर का हुआ क्योंकि यह केकेआर के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला था."  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व चयनकर्ता का सनसनीखेज बयान

आईपीएल ऑक्शन ! टी-20 मैचों में शतक फिर भी नहीं मिल रहा था मौका

इस दिन पता चलेगा कौन सी टीम का बनेगा समीकरण ?