जीत तो मिली लेकिन इन जगह सुधार की सख्त जरुरत
आजमगढ़ :-हम सभी को पता है कि सीएसके आईपीएल-2025 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गयी है.इसके साथ-साथ एसआरएच और राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ से बाहर हो गयी हैं.अब इन तीनों टीमों का काम है बची हुई सभी टीमों का समीकरण ख़राब करने का क्योंकि अगर ये तीनों टीम अपने आगामी सभी मैच जीतते हैं तो कई टीमों का मामला ख़राब कर सकते हैं.इसका आरम्भ 5 बार की विजेता सीएसके ने केकेआर को दो विकेट से हराकर कर दिया है.जीत के बाद भी सीएसके को कई जगह सुधार करने की जरुरत है.आइये ऐसी मुख्य बातों पर चर्चा करते हैं.
शिवम दुबे को समझाना होगा विकेट की कीमत :-फ़िलहाल तो अभी काफी सीएसके समर्थकों को ये समझ नहीं आ रहा होगा कि शिवम दुबे जैसे विध्वंसक बल्लेबाज को सीएसके 6वें नंबर पर क्यों उतार रही है.इसके पीछे का कारण शायद धोनी साहब दुबे को सीएसके का फिनिशर बनाना चाहते है लेकिन जब फिनिश करने की बारी आती है तो शिवम खराब शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें परिस्थिति का कोई अंदाजा नहीं है.आज ही के मैच में जब दुबे ने वैभव अरोड़ा के ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का मारा था और उस ओवर की तीन गेंदों पर 9 रन आ चुके थे.इसके बाद भी चौथी गेंद पर भी उन्होंने परिस्थिति को न समझते हुए बेहद गैरजिम्मेदाराना शॉट खेला और अपना विकेट दे गए.शिवम वास्तव में एक उम्दा बल्लेबाज है लेकिन उन्हें अपने विकेट की कीमत समझनी होगी.जिससे अगले साल वो इस फ्रेंचाइजी के लिए बहुत अच्छा कर सके.
पॉलीक्रिकक्रिकेट के अनुसार "इस बार सीएसके के ओपनर्स ने काफी ख़राब बैटिंग की.शुरुआत के दौर में ऐसा लग रहा था कि इस टीम के ओपनर्स छक्के के लिए संघर्ष कर रहे थे."अब अगली बार इस क्षेत्र में भी सीएसके को विशेष ध्यान देने की जरुरत है.


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें