करो या मरो वाले मैच में इन दोनों का चलना बहुत जरुरी

आर्यमगढ़ :-थोड़े समय के विराम के बाद आईपीएल-2025 की शुरुआत कल शाम 7:30 बजे से होगी. जब आईपीएल-2025 की दूसरे नंबर की टीम 6वे नंबर की टीम से भिड़ेगी.हम बात कर रहे हैं.आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मैच की.आरसीबी का मैदान छोटा है.जिसका फायदा केकेआर के बल्लेबाजो खासकर सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को उठाना होगा क्योंकि अगर ये दोनों खिलाड़ी अच्छे से चल गए तो केकेआर कल के मैच का सिकंदर साबित हो सकता है.


इतने बार हुए हैं आमने-सामने :-अगर हम बात करें टोटल मैचों कि जब केकेआर और आरसीबी आमने-सामने हुई हैं तो ये दोनों टीमें आपस में 35 बार भिड़ी है.जिसमे चौतीस बार आईपीएल और एक बात चैंपियन लीग में.अगर हम सम्पूर्ण की बात करें तो इन 35 मैचों में 21 बार केकेआर को जीत नसीब हुई है जबकि चौदह बार आरसीबी को जीत मिली है.दोनों टीमों में सर्वाधिक रन विराट कोहली (962 )ने और सबसे ज्यादा विकेट नारायण ने 26 विकेट अपने नाम किया है.ऐसे में कल चिन्नास्वामी की लड़ाई में देखना दिलचस्प होगा कि बाजी किसके हाथ लगती है.?


रसेल और नारायण का चलना बहुत जरुरी :-अगर हम बात करें केकेआर के दृष्टिकोण से तो उनके दो कैरिबियन हीरो आंद्रे रसेल और नारायण जिनका बल्ला उस हद तक नहीं चला है जैसा चलना चाहिए क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी ऐसे हैं जो किसी भी समय किसी भी मैच का रुख बदल सकते है.ऐसे में इन दोनों का चलना केकेआर के लिए बहुत जरुरी है.सुनील नारायण का रिकॉर्ड तो आरसीबी के खिलाफ अच्छा है लेकिन उन्हें इसे और अच्छा करने की जरुरत है.आंद्रे रसेल ने 2012 से अब तक कुल 18 मैच खेले हैं.जिनमे उन्होंने चार सौ सत्ताईस रन और 17 विकेट लिए हैं.

पॉलीक्रिकक्रिकेट के अनुसार :कल का मैच यदि केकेआर जीतती है तो अभी थोड़ा काँटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.ऐसे में केकेआर को प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ करने की आवश्यकता है. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व चयनकर्ता का सनसनीखेज बयान

आईपीएल ऑक्शन ! टी-20 मैचों में शतक फिर भी नहीं मिल रहा था मौका

इस दिन पता चलेगा कौन सी टीम का बनेगा समीकरण ?