किसकी तुलना किससे समझ से परे ......
आर्यमगढ़ :-एक हमारा पड़ोसी देश है जो हर बात पर अपनी तुलना हमसे करता रहता है लेकिन उसे ये पता नहीं कि अब वो भारत से प्रत्येक क्षेत्र में पीछे है और जिस तरह की हरकते पड़ोसी देश करता है.उसे देखकर यही लगता है कि आखिर ये करना क्या चाहता है ? बेबुनियादी और मनगढंत बातें हो या कुछ भी.इनका काम ही है बकैती करना.
पीसीएल की तुलना आईपीएल से :-कई पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर पीएसएल की तुलना विश्व की सबसे प्रसिद्ध लीग आईपीएल से करते हैं लेकिन उन्हें शायद ये नहीं पता कि आईपीएल का जलवा भारत में ही नहीं अपितु विश्व भर में है.इसके पीछे का कारण बहुत ही साधारण है.अब बात करते हैं सबसे पहले ब्रांड वैल्यू की तो पाकिस्तान सुपर लीग की वैल्यू 330 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जबकि इंडियन प्रीमियर लीग की ब्रांड वैल्यू 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.जिससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि पीएसएल और आईपीएल का कोई मुकाबला नहीं है.
बड़े अंतर पीएसएल और आईपीएल में :-अगर हम बात करें 2024 को टीवी पर आईपीएल देखने वालों की तो ये संख्या 620 मिलियन हैं जबकि पीएसएल की टीवी पर 455 मिलियन लोगों ने देखा था.आईपीएल डीजिटल मीडिया में भी पीएसएल को मात देता है.अब बात करते हैं प्राइज मनी की तो आईपीएल की विनर टीम को 20 करोड़ जबकि पीएसएल की विनर टीम को साढ़े तीन करोड़ ही मिलते हैं.वही अगर बात रनरअप टीम की करें तो पीएसएल जहाँ 1.65 करोड़ देता है तो आईपीएल रनर अप टीम को 12.5 करोड़ देता है.



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें