कुछ नया प्लान करने वाली है सबसे बड़ी लीग

दिनाँक :-05-05-2025 

आजमगढ़ :-इस बात में तनिक भी संशय नहीं होना चाहिए कि इस समय विश्व की सबसे बड़ी लीग कोई है तो वो आईपीएल है.जिस तरह से दर्शक अपनी-अपनी टीमों को समर्थन देने के लिए स्टेडियम में आते हैं.ऐसा नजारा हमें किसी और लीग में नहीं देखने को मिलता है.भले से पड़ोसी देश पीसीएल की तुलना आईपीएल से करता है लेकिन जो वास्तविकता है वो यही है कि आईपीएल के सामने पीसीएल कही नहीं टिकता है और ना ही कभी टिकेगा. 

रोमांचक बनाने की पहल :-आईपीएल एक विश्वस्तरीय ,बहुचर्चित और लोकप्रिय लीग है.इसकी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए बीसीसीआई नए-नए प्रयोग करती है.जैसा कि बीसीसीआई ने 2022 में दो नयी टीमों का चयन करते हुए टीम की संख्या 10 कर दी.उससे पहले टीमों की संख्या 8 थी.जब ये दो नयी टीमें आयी तो आईपीएल में चौहत्तर मैच हो रहे हैं.अब इस लीग को और रोमांचक बनाने के लिए बीसीसीआई और कुछ नया करना चाहती है. 

मैचों की संख्या बढ़ाना :-जिस तरह की ऊर्जा और उत्साह आज भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों में हैं.बीसीसीआई इसका पूरा उपयोग रेवेन्यू उत्पन्न करने में करना चाहती है.जिसके परिणाम स्वरुप बीसीसीआई 2028 से बिना टीमों की संख्या बढ़ाये आईपीएल के मैचों की संख्या चौरानबे करने के पक्ष में है.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व चयनकर्ता का सनसनीखेज बयान

आईपीएल ऑक्शन ! टी-20 मैचों में शतक फिर भी नहीं मिल रहा था मौका

इस दिन पता चलेगा कौन सी टीम का बनेगा समीकरण ?