किसी ने सोचा नहीं था कि महान खिलाड़ी ऐसा कर जायेगा .......

डेट :-03-05-2025 

आजमगढ़ :-दुनिया में कई कप्तान ऐसे हुए हैं.जो देश को अपने परिवार से ऊपर रखते है.वो देश के लिए खेलने और क्रिकेट के प्रति अपनी रूचि के बीच किसी पारिवारिक कारणों को भी नहीं आने देते हैं.अभी वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की बात करें तो ऐसा देखने को बिल्कुल नहीं मिलता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम बुरी तरह हार गयी थी लेकिन इसके बाद भी कोहली ने पैटर्निटी लीव लेकर स्वदेश लौट आये और बचे हुए टेस्ट मैचों में भारतीय टेस्ट टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौपी गयी और उन्होंने उम्दा काम किया.



बड़ी पुरानी बातें :-बात उन दिनों की है जब मिस्टर फिनिशर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे.इस दौरान उनकी लाइफ का एक बहुत ही खूबसूरत पल उनका इन्तजार कर रहा था लेकिन धोनी के अंदर तो क्रिकेट का जूनून सवार था और उन्होंने कई साक्षात्कार में भी स्पष्ट रूप से कहा है कि जब वो देश की जर्सी पहन लेते है तो उनके लिए सबसे बड़ा दायित्व देश का होता है.महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इस देश प्रेम को कई बार हम सबको दिखाया भी है.चाहे वो चोटिल होते हुए भी भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करना हो या आँखें लाल होने पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाना हो.वास्तव में धोनी ने कई मौके पर दर्शाया है कि देश के लिए खेलना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है.किसी भी विवाहित व्यक्ति की ज़िन्दगी के अगर सबसे खूबसूरत पल की बात करें तो उनमे पिता बनना प्रमुख है.एक ऐसा पल जिसे हर माँ-बाप पाने की चेष्टा करते है और आशा भी करते है कि अपने इस खूबसूरत पल को वो परिवार के साथ आनंद ले.ऐसा ही कुछ हुआ था पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ."बात साल 2015 की है.ये वही समय है.जब आईसीसी वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार भारतीय टीम को माना जाता था क्योंकि इससे पहले 2011 में भारतीय टीम ने धोनी की ही कप्तानी के अंदर इस प्रतियोगिता का ख़िताब श्रीलंका को हराकर जीता था.आपने अक्सर देखा ही होगा कि पूर्व कप्तान फ़ोन से काफी दूर ही रहते हैं.अब बात 2015 के पूर्व भारतीय कप्तान के सबसे खुशनसीब पल की बात कर ले.जिसे धोनी ने मिस कर दिया.इस बात की जानकारी धोनी की पत्नी ने धोनी को रैना के माध्यम से पहुंचाई.ऐसा इसलिए क्योंकि 2015 में जनवरी महीने की 6 तारीख को महेंद्र सिंह धोनी पिता बने थे.इस दौरान धोनी अभ्यास सत्र में बाधा न आये इसलिए मोबाइल फ़ोन्स अपने पास नहीं रखते थे."इस बात को भांपते हुए साक्षी धोनी ने धोनी के सबसे करीबी सुरेश रैना को कॉल करके धोनी तक ये बात पहुँचाने को कहा.ऐसी खबरे एक बार फिर आ रही है कि धोनी एक बार फिर पिता बनने वाले हैं.ऐसे में इस बार जीवन के इस बहुमूल्य समय को अच्छे से जीने की कोशिश धोनी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. 


अगर हम बात करें पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की तो वो सोशल मीडिया पर ज्यादा समय नहीं बिताते हैं लेकिन उनकी पत्नी साक्षी धोनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी सक्रीय रहती हैं.इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अक्सर हमें जीवा और धोनी की वीडियो देखने को मिल जाती है.धोनी की बेटी का एक इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी माँ ने बना रखा है.जिस पर वो खुद ज़ीवा से सम्बंधित फोटो और वीडियो शेयर करती हैं.अगर बात करें ज़ीवा सिंह धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में तो इंस्टाग्राम पर उनके 
2 मिलियन फॉलोवर है और 131 लोगों को फॉलो करती हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व चयनकर्ता का सनसनीखेज बयान

आईपीएल ऑक्शन ! टी-20 मैचों में शतक फिर भी नहीं मिल रहा था मौका

इस दिन पता चलेगा कौन सी टीम का बनेगा समीकरण ?