फिसड्डी टीम को यहाँ तक पहुँचाना श्रेय किसको ?

आजमगढ़ :-आईपीएल -2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है.कई टीमें एलिमिनेट हो गयी हैं तो कुछ ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.सीएसके,हैदराबाद,राजस्थान और लखनऊ टूर्नामेंट से एलिमिनेट होने वाली चार प्रमुख टीमें हैं. इनके ऊपर केकेआर और डीसी हैं.इन दोनों की अभी सम्भावनाये बची पड़ी हैं कि ये भी प्लेऑफ में जा सकती है.इस बार अगर एक टीम ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया है तो वो टीम मुंबई इंडियंस है.जिन्होंने जबरदस्त तरीके से प्रतियोगिता में छलांग लगाई है क्योंकि शुरुआती दौर में मुंबई की हालत अत्यंत ख़राब थी.

ये हैं वो हीरे :-वैसे किसी टीम की सफलता या असफलता उनकी प्लेइंग-11 पर निर्भर करती है लेकिन मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस टीम की सफलता रोहित,सूर्या,बोल्ट,हार्दिक और सबसे ज्यादा बुमराह के प्रदर्शन पर निर्भर करती है.इस प्रकार जिस तरह से सूर्या का बल्ला चला है.उसने काफी हद तक मुंबई को काफी राहत दी है.सूर्या ने अब तक खेले गए 12 मैचों में 510 रन बनाये हैं जो कि सबसे अधिक है.जिस तरह से मुंबई की टीम खेल रही है और उनके पास जो अनुभव है.वो इन्हे बाकी टीमों से अलग दिखाता है. 

चमत्कार के पीछे किसका हाथ :-अब बात करेंगे मुंबई की काया कैसे पलटी इसके बारे में.जैसा कि आप सभी को पता है कि मुंबई इंडियंस को अपने शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.जिसका सबसे बड़ा कारण मुंबई की गेंदबाजी यूनिट थी क्योंकि बोल्ट का साथ देने वाला कोई नहीं था लेकिन जब से टीम में यॉर्कर किंग बुमराह की वापसी हुई है.बुमराह ने प्रत्येक मैच में अपना योगदान दिया है और मुंबई की जीत में अहम किरदार निभाया है.अगर बात करें इस साल बुमराह के आईपीएल के आंकड़े कि तो उन्होंने 8 मैचों में 13 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है.कही न कही मुंबई की सफलता के पीछे बुमराह का बड़ा हाथ हैं.


 पॉलीक्रिकक्रिकेट के अनुसार "जिस तरह का अनुभव मुंबई के पास है आईपीएल ट्रॉफी जीतने का उसे देखकर लगता है कि इस बार की ट्रॉफी कही एक बार फिर मुंबई न ले उड़े."बाकी आप लोगों की क्या राय है ?  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व चयनकर्ता का सनसनीखेज बयान

आईपीएल ऑक्शन ! टी-20 मैचों में शतक फिर भी नहीं मिल रहा था मौका

इस दिन पता चलेगा कौन सी टीम का बनेगा समीकरण ?