बड़ी फ्रेंचाइजी के अर्श से फर्श तक का सफर...
दिनाँक :-01-05-2025
प्रिय पाठकों के लिए :-सर्वप्रथम आप सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ.पिछले काफी समय से मैं आप सभी के लिए क्रिकेट से सम्बंधित कोई भी लेख नहीं लिख पा रहा था लेकिन भगवान और आप सभी की दुआओं का ही ये असर है की मैं आप सब के बीच एक बार फिर से वापस आ गया हूँ और थोड़े और अच्छे और स्पष्ट और सटीक तरीके से आपको इस विषय में अच्छी जानकारी देने की कोशिश करूँगा.अगर कुछ गलतियाँ हो तो आप लोग बताना हम सब मिलकर सुधार करने की कोशिश करेंगे.
अर्श से फर्श तक का सफर :-ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सीएसके ने ख़राब खेला है.इससे पहले भी ऐसा हुआ था लेकिन जितना बुरा इसबार हुआ उतना बुरा होने की कल्पना शायद सीएसके प्रबंधन समिति और टीम के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने शायद ही की होगी.आईपीएल -2025 का अपना पहला मैच जिस हिसाब से सीएसके ने अपनी प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस को हराया था उसे देखकर किसी को ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद शायद सीएसके से नहीं थी.बात करें इस वर्ष सीएसके के अर्श से फर्श तक की कहानी के बारे में तो दो या तीन मुख्य कमियां हैं लेकिन हम यहाँ दो कमियों की स्पष्ट और सटीक रूप से बात करेंगे.
सीएसके टीम प्रबंधन द्वारा घटिया ऑक्शन चयन :-इस बात में तनिक भी संशय नहीं होना चाहिए कि सीएसके ने आईपीएल-2025 के ऑक्शन में कई अच्छे खिलाडियों को नजरअंदाज किया और इसका खामियाजा उन्हें आईपीएल-2025 से बाहर होकर चुकाना पड़ रहा है.अगर बात करूँ कुछ खिलाड़ियों की जिन्हे सीएसके को ऑक्शन में लम्बी बोली लगाकर खरीदना चाहिए था तो उसमे गेंदबाज़ और एक बल्लेबाज जरूर रखना चाहिए था और ऑक्शन में मौका भी था टीम के पास लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.अगर बात करूँ उन दो खिलाड़ियों के बारे में जिन्हे सीएसके को ऑक्शन में खरीदना चाहिए था.उनमे एक तो केएल राहुल और दूसरा विकल्प पंत थे.वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चाहर की जगह मिचेल स्टार्क या बोल्ट को ऑक्शन में लम्बी बोली लगाकर खरीदना चाहिए था.
खराब क्षेत्ररक्षण और घटिया बल्लेबाजी :-अगर हम आईपीएल-2025 की सबसे ख़राब क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम का टैग महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम सीएसके को दें तो इसमें किसी को संशय नहीं होना चाहिए क्योंकि इस बार सीएसके टीम का क्षेत्ररक्षण बेहद ही ख़राब दर्जे का रहा है.टीम ने काफी ख़राब क्षेत्ररक्षण किया है और काफी कैच भी टपकाये है.जिसका भरपूर फायदा विरोधी टीम ने उठाया भी है.अब बात अगर बल्लेबाजी की करें तो पॉवरप्ले के दौरान सीएसके के खिलाड़ी छक्के के लिए तरसते हुए हमने देखा है जबकि उसी मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाड़ी उम्दा छक्के लगाते हुए नजर आये हैं.चाहे पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रियांश हो या केकेआर के अनुभवी सुनील सबने ऐसा करके सीएसके को दिखाया है.जिससे प्रतीत होता है कि सीएसके की फील्डिंग ख़राब तो थी ही साथ ही साथ उसकी ख़राब बल्लेबाजी उन्हें इस टूर्नामेंट से ले डूबी.
पॉलीक्रिकक्रिकेट के अनुसार "कारण तो बहुत सारे होंगे लेकिन जहाँ तक हमारा नजरियां है तो सीएसके के आईपीएल-2025 से बाहर होने के दो सबसे बड़े कारण यही थे."कई लेखकों का मत कुछ अलग हो सकता है लेकिन जहाँ तक हमने सीएसके को 2008 से देखा है सीएसके ऐसी टीम बिल्कुल नहीं थी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें