इस दिन पता चलेगा कौन सी टीम का बनेगा समीकरण ?

 आर्यमगढ़ :-जैसे-जैसे आईपीएल-2025 अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है.वैसे-वैसे प्लेऑफ में पहुँचने वाली चार टीमों का चेहरा भी सामने आता दिख रहा है.अब हम बात कर लेते हैं आईपीएल-2025 के पॉइंट टेबल के बारे में.जिसमे टॉप पर गिल साहब की टीम,दूसरे स्थान पर रजत साहब की टीम और तीसरे स्थान पर अय्यर साहब की टीम है. ऐसे में जो अगला मुकाबला मुंबई में खेला जायेगा.इसपर सभी की नजर रहने वाली है क्योंकि सोमवार के दिन स्पष्ट हो जाएगा कि आईपीएल-2025 की वो चार टीमें कौन सी हैं. 

 

डीसी और मुंबई का महा मुकाबला :-वैसे तो आईपीएल में अक्सर करो या मरों वाले मुकाबले हमें देखने को मिलते हैं लेकिन इस बार देश की राजधानी और आर्थिक रूप से देश की राजधानी का मुकाबला होगा और ये मुकाबला अगर डीसी जीत जाती है तो आईपीएल-2025 के प्लेऑफ का समीकरण बिल्कुल स्पष्ट हो जायेगा. अगर इन दोनों टीमों के पॉइंट्स कि बात करें तो मुंबई के पास 12 मैचों में 14 अंक हैं जबकि डीसी के पास इतने ही मैचों में 13 अंक है. ऐसे में कल डीसी चाहेगी कि वो मुंबई को मुंबई के घर में हराये लेकिन ऐसा करने के लिए डीसी को प्रत्येक विभाग में मुंबई को मात देनी होगी. 

बल्लेबाजी बनाम गेंदबाजी :-दोनों टीमो के बीच बल्लेबाजी बनाम गेंदबाजी का मुकाबला होगा.एक तरफ जब से मुंबई की टीम में बुमराह की वापसी तब से मुंबई की टीम खूंखार हो गयी है.कल का मैच मुंबई की गेंदबाजी और दिल्ली की बल्लेबाजी के बीच होगा.जहाँ डीसी के पास प्लेसिस,राहुल स्टब्स पोरेल और आशुतोष शर्मा के रूप में उम्दा और बेहतरीन बल्लेबाज है तो वही दुसरी तरफ चाहर,बोल्ट और बुमराह की घातक तिकड़ी मौजूद है.इन तीनों को किस प्रकार डीसी खेलती है.कही न कही ये तीनों गेंदबाज निर्णायक साबित हो सकते हैं.इनमे सबसे खतरनाक खिलाड़ी कि बात करूँ तो सबके जेहन में बुमराह का नाम आता है. 

पॉलीक्रिकक्रिकेट के अनुसार "टॉस भी काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि शाम का मुकाबला है और ओस भी दूसरी पारी में बखूबी अपना काम करती हुई दिखाई दे सकती है." 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व चयनकर्ता का सनसनीखेज बयान

आईपीएल ऑक्शन ! टी-20 मैचों में शतक फिर भी नहीं मिल रहा था मौका