जब विरोधी टीम पर अकेले काल बना था खिलाड़ी लेकिन......
आर्यमगढ़ :-ये बात उस समय की है जब मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर खिलाड़ी आईपीएल की सबसे बेहतरीन फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे.जिस तरह का जलवा मिस्टर आईपीएल ने दिखाया था.उसे देखकर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और वर्तमान कॉमेंटेटर का दिमाग चकरा गया था.उस दिन जिस बेहतरीन लय में धोनी के दोस्त बल्लेबाजी कर रहे थे.उसे देखते हुए ऐसा लग रहा था कि मैच 2 या 3 ओवर पहले ख़त्म कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज का शतक भी बर्बाद नहीं गया.
पहले पूर्व सलामी बल्लेबाज ने मचाया ग़दर :-यह बात 30 मई 2014 की है.जब वानखेड़े स्टेडियम पहले विस्फोटक बल्लेबाज विरेंदर सहवाग के चौके और छक्के के साथ झूमा।सहवाग साहब ने अपनी पारी में सीएसके के गेंदबाजों की ऐसी खबर ली कि उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें ?चाहे नेहरा हो या चाहे जाडेजा चाहे मोहित शर्मा सभी गेंदबाजों पर सहवाग बेरहमी से पेश आये और मात्र 58 गेंदों पर 122 रन की पारी खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 226/6 रनों तक पहुँचाया.
फीके पड़ गए थे तेवर :-उस समय यदि कोई टीम 200 रन बना लेती थी तो उनके दिमाग में जीत तो सुनिश्चित रहती थी लेकिन उस दिन जिस तरह के मूड़ में मिस्टर आईपीएल रैना साहब आने वाले थे.उसकी कल्पना न तो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बैली और न ही उनके गेंदबाजों ने सोचा होगा. जब सुरेश रैना बैटिंग करने आये.उस वक्त सीएसके की हालत उतनी अच्छी नहीं थी.सीएसके ने अपना पहला विकेट प्लेसिस के रूप में मात्र 1 रन पर गिरा दिया था.इसके बाद रैना आये और उन्होंने परविंदर अवाना के ओवर में 33 रन ठोक डाले.रैना ने इस मैच में मात्र 16 गेंदों में 50 रन बनाते हैं और उस समय आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते हैं.अब आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड यशश्वी जायसवाल और दूसरे नंबर पर केएल राहुल आते हैं.रैना यहीं नहीं रुकते और अपना रूद्र रूप बरकरार रखते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए और रन आउट होने से पहले मात्र 25 गेंदों में 87 रनों रनों की पारी खेली.
पॉलीक्रिकक्रिकेट के अनुसार "भले ही मिस्टर आईपीएल वो मैच अपनी टीम को नहीं जीता पाए लेकिन इस पारी ने उस मैच को एक अलग स्तर तक ले गयी."



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें