दो लड़ाकुओं ने मचाया ग़दर छुड़ा दिए पसीने

आर्यमगढ़ :-अक्सर हमने आईपीएल में काफी बार देखा है कि कोई युवा खिलाड़ी आता है और अपने उम्दा प्रदर्शन से सबके दिल और दिमाग पर छा जाते है.कुछ ऐसा ही हो रहा है आईपीएल का पहला संस्करण जीतने वाली टीम के साथ.उनके दोनों युवा ओपनर जिस वीरता के साथ विपक्षी गेंदबाजों पर हल्ला बोलते है.उनका लोहा हर क्रिकेट प्रशंसक देख रहा है.इनमे खासकर बात करूँगा राजस्थान के सबसे युवा खिलाड़ी जो प्रत्येक मैच में अपने प्रदर्शन से अपने आपको और फ्रेंचाइजी को गौरवान्वित करवा रहा है. 

दो भाई दोनों तबाही :- जिन दोनों खिलाड़ियों की मैं बात कर रहा हूँ.वो दोनों खिलाड़ियों का नाम यशस्वी जयसवाल और वैभव सूर्यवंशी है.जिस तरह की बल्लेबाजी ये दोनों खिलाड़ी कर रहे है.ऐसा लग रहा है कि इनके सामने सभी गेंदबाज एक समान है.चाहे भारतीय टीम की तरफ से टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह हो या साऊथ अफ्रीका के मार्को यांसेन दोनों को नहीं बकसना है.इसकी कहानी जानें आप 219 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को एक उम्दा शुरुआत की जरुरत थी.जिसे अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में 22 रन बनाकर यशस्वी ने दिखाया कि राजस्थान वालों परेशान न हो.ये तो था बड़े भाई की बात अब छोटा भाई भी कहा रुकने वाला था.साऊथ अफ्रीका के पेसर की पहली गेंद खाली गयी दूसरी वाइड लेकिन अगली गेंद पर अपने अंदाज में छक्का लगाकर वैभव ने अपना खाता खोला.वैभव यही नहीं रुके उन्होंने इसी ओवर में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से कुल 17 रन बनाये.दोनों भाइयों ने मिलकर ऐसा ग़दर काटा कि मात्र 2.5 ओवर में आईपीएल-2025 की सबसे तेज फिफ्टी बना डाली. 

वैभव के नाम बड़ा रिकॉर्ड :-अगर हम बात करें रिकॉर्ड कि तो वैभव सूर्यवंशी ने सबसे कम उम्र में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया था.अब अगर हम आईपीएल-2025 के सबसे उम्दा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाजों कि जिन्होंने कम से कम 50 गेंदें खेली है तो इसमें वैभव ने आईपीएल के बड़े से बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.अभी तक इस बल्लेबाज ने मात्र 89 गेंदें खेली है और उनमे 219.10 के सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाये हैं.इनके बाद स्थान पूरन का है जिन्होंने 200.98 के स्ट्राइक रेट से दो सौ चार के स्ट्राइक रेट से चार सौ 10 रन बनाये हैं. 

पॉलीक्रिकक्रिकेट के अनुसार "वैभव ने आईपीएल-2025 के मात्र 6 मैच खेले हैं.जिनमे उन्होंने 195 रन बनाये है और इसमें 20 छक्के शामिल है और उनके साथ खिलाड़ी जयसवाल ने 13 मैचों में 26 छक्के लगाए हैं."चौदह वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के लिए आईपीएल-2025 किसी सपने के सच होने जैसा है.     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व चयनकर्ता का सनसनीखेज बयान

आईपीएल ऑक्शन ! टी-20 मैचों में शतक फिर भी नहीं मिल रहा था मौका

इस दिन पता चलेगा कौन सी टीम का बनेगा समीकरण ?