राहें आसान नहीं आखिर क्यों ?
आर्यमगढ़ :-एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर आईपीएल का बुखार सिर चढ़कर बोलने वाला है.थोड़ा रोकथाम के बाद आईपीएल फिर से शुरू होने वाला है.जहाँ से ख़त्म हुआ था वही से एक बार फिर से दोबारा शुरू होगा.ऐसे में लगभग सुनिश्चित हो गया है कि प्लेऑफ के लिए कौन सी चार टीम क्वालीफाई करेंगी फिर भी जब तक स्पष्ट न हो कहना जल्दबाजी होगी.
ये चार टीम हो सकती है प्लेऑफ में शामिल :-अगर हम पॉइंट्स टेबल कि बात करें तो प्लेऑफ तक पहुंचने का मामला काफी साफ़-साफ़ दिख रहा है.ऊपर की चार टीमें गुजरात,बैंगलोर,पंजाब और मुंबई हैं लेकिन मुंबई और दिल्ली में मात्र 1 पॉइंट्स का अंतर है.मुंबई ने अभी तक अपने 12 मैच खेले हैं जबकि दिल्ली ने मुंबई से 1 मैच कम खेला है अभी तक.ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि डीसी अपने बचे हुए मैच किस तरह खेलती है.वही 6वें क्रम पर केकेआर है.अगर अपने बचे हुए मैच ये टीम भी जीत जाती है तो मामला काफी दिलचस्प हो सकता है.सीएसके से हारने के बाद केकेआर थोड़ा सा अपने आपसे नाखुश होगी.
बाकी बची हुई टीम के लिए कोई गुणा गणित काम नहीं :-वैसे अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो अभी तक केवल 3 टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई हैं.जिनमे हैदराबाद,चेन्नई और राजस्थान का नाम आता है.वही अगर बात करूँ 5वीं,6वीं और 7वीं स्थान वाली टीमों की तो उनमे क्रमशः डीसी,केकेआर और एलएसजी का नाम आता है.यहां से इन तीनों टीमों को अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे.अगर ये तीनों टीमें अपने सभी मैच जीतती हैं तो सबसे ज्यादा समस्या अगर किसी टीम को होगी तो वो शायद मुंबई होगी.
पॉलीक्रिकक्रिकेट के अनुसार "इस बार प्लेऑफ कि गुणा गणित कुछ भी हो लेकिन फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोचक होने वाला है क्योंकि गुजरात और आरसीबी टॉप-2 में हैं."जहां तक चैंपियन का सवाल है तो इस बार आरसीबी ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है.



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें