दो ओवरों ने कांड कर दिया .....
दिनाँक :-04-05-2025
आजमगढ़ :-आज सीएसके और आरसीबी का मैच हुआ जिसमे सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.सीएसके का ये फैसला उनके कप्तान के अनुसार सही रहा होगा लेकिन टीम के हित में बिल्कुल नहीं साबित हुआ क्योंकि मेजबान बैंगलोर 9.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे.ऐसे में आप अनुमान आराम से लगा सकते हैं कि आरसीबी 200 से ज्यादा रन बनाएगी और ऐसा हुआ भी टीम ने यहाँ से और उम्दा बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए स्कोरबोर्ड पर 213 रन टाँग दिए.
इस खिलाड़ी ने पैदा किया बड़ा फर्क :-हम बात करेंगे एक ऐसे प्लेयर कि जब आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार साहब आउट हुए.उसके बाद जिस तरह की बल्लेबाजी कैरिबियाई हरफनमौला खिलाड़ी रोमरिओ शेफर्ड द्वारा की गयी वो वास्तव में अदभुत थी.यहाँ से शेफर्ड ने अपने दम पर आरसीबी को 213 रनों तक पहुँचाया क्योंकि उन्होंने आते ही सीएसके के मुख्य गेंदबाज खलील के ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाते हुए कुल 33 रन बटोरे.उसके बाद बारी थी युवा मथीसा पथिराना कि जिनके ओवर में 21 रन बनाते हुए मात्र चौदह गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और मैं तो यही कहूँगा कि यही दो ओवरों की वजह से सीएसके को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि इन दोनों ओवरों में आरसीबी ने चौवन रन बनाये.
दूसरी गलती सीएसके की पारी के 17 ओवर में हुई जब उस ओवर में एक छक्का लगने के बाद भी मात्र 8 रन ही बने.यही नहीं अगले ओवर में कम से कम जाडेजा को सुयश को रडार पर लेना चाहिए था लेकिन जाडेजा द्वारा ये भी नहीं हुआ और उस ओवर में मात्र 7 रन बने.


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें