संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कहानी ऐसे खिलाड़ी की ज़िसने टीम को लड़ना सिखाया

चित्र
  फॉलो फॉर अपडेट  आजमगढ़ :- अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के स्वर्णिम दौर की तो इसकी शुरुआत सर्वप्रथम कपिल देव के नेतृत्व में हुयी थी लेकिन उसके बाद लगभग कई वर्षों तक भारतीय टीम ने संघर्ष किया.इसमें सबसे बड़ा संघर्ष तो उस समय शुरू हुआ था जब भारतीय टीम के कप्तान पर फिक्सिंग का आरोप लगा था और भारतीय टीम बिल्कुल बिखरने की कगार पर थी.ऐसे में भारतीय टीम की कमान एक ऐसे शख्स को मिली.जो जिद्दी तो थे लेकिन टीम को लड़ना और मुश्किल परिस्थितियों का डटकर सामना करना सिखाया.उन्होंने कई खिलाड़ियों का करियर बनाया और साथ ही साथ उनके लिए अपनी बैटिंग पोजीशन भी बदल दी.उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कई कप्तान हुए लेकिन उनका कार्यकाल ज्यादा लम्बा नहीं रहा. काफी पीछे हैं कोहली :- एक बल्लेबाज के तौर पर भले ही कप्तान कोहली के पास अनगिनत उपलब्धि हो लेकिन वो कई मामलों में अपने दो पूर्व कप्तानों खासकर दादा और महेंद्र सिंह धोनी से काफी पीछे हैं.सबसे पहले बात करेंगे वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की कप्तानी के बारे में.सौरव गांगुली ने ऐसे समय में भारतीय टीम की कमान संभाली.जब भारतीय क्रिकेट टीम की ...

पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान हर मैच मे नही बनते 250 रन

चित्र
Date -01-05-2025 हम बात कर रहे हैं धांसुबल्लेबाज और दिल्ली के मूख्य कोच केविन पीटरसन की ज़िन्होने दिल्ली और बैंगलोर के मैच को लेकर अपना वास्तविक नजरिया दिया हैं.वास्तव मे अगर हम देखे तो उनकी बात मे काफी सच्चाई भी दिखायी देती हैं क्योंकि क्रिकेट अनिश्चिंताओं का खेल है और इसका मजा भी तभी आता है जब वो दिखे. *  दर्शकों को लेकर भी बड़ा बयान -मूख्य कोच साहब ने दर्शकों को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि "क्रिकेट प्रेमी हमेशा छक्के और चौके देखने नही आते और ना ही हर मैच मे हमे ऐसा देखने को मिलता है."जहां तक हमारा अनुमान है तो केपी विराट कोहली की डीसी के खिलाफ खेली गयी पारी की बात कर रहे हैं क्योंकि चेज मास्टर या यूँ कह लें किंग कोहली ने उस मैच में 47 गेंदो पर 51 रनो की बेहद धीमी लेकिन ऊनकी पारी मे काफी ऊम्दा शॉट देखने को मिले थे. *खेली हैं दमदार पारियां - कोहली अभी तक कई मैचों में आरसीबी के लिए दमदार पारी खेलकर टीम को जीत दिला चुके हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के सामने उसके घर में होने वाला मैच भी शामिल है.इस मुकाबले में दिल्ली के धीमे विकेट पर कोहली ने धैर्य बनाए रखा और 47 गेंद में 51 ...