पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान हर मैच मे नही बनते 250 रन

Date -01-05-2025

हम बात कर रहे हैं धांसुबल्लेबाज और दिल्ली के मूख्य कोच केविन पीटरसन की ज़िन्होने दिल्ली और बैंगलोर के मैच को लेकर अपना वास्तविक नजरिया दिया हैं.वास्तव मे अगर हम देखे तो उनकी बात मे काफी सच्चाई भी दिखायी देती हैं क्योंकि क्रिकेट अनिश्चिंताओं का खेल है और इसका मजा भी तभी आता है जब वो दिखे.

दर्शकों को लेकर भी बड़ा बयान -मूख्य कोच साहब ने दर्शकों को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि "क्रिकेट प्रेमी हमेशा छक्के और चौके देखने नही आते और ना ही हर मैच मे हमे ऐसा देखने को मिलता है."जहां तक हमारा अनुमान है तो केपी विराट कोहली की डीसी के खिलाफ खेली गयी पारी की बात कर रहे हैं क्योंकि चेज मास्टर या यूँ कह लें किंग कोहली ने उस मैच में 47 गेंदो पर 51 रनो की बेहद धीमी लेकिन ऊनकी पारी मे काफी ऊम्दा शॉट देखने को मिले थे.


*खेली हैं दमदार पारियां - कोहली अभी तक कई मैचों में आरसीबी के लिए दमदार पारी खेलकर टीम को जीत दिला चुके हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के सामने उसके घर में होने वाला मैच भी शामिल है.इस मुकाबले में दिल्ली के धीमे विकेट पर कोहली ने धैर्य बनाए रखा और 47 गेंद में 51 रन की पारी से 163 रन के चेज को ऑन रखते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. जिससे दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर केविन पीटरसन भी प्रभावित हुए और उन्होंने बड़ा बयान दिया.हम यहां क्रूनाल की भी बात करेंगे ज़िन्होने काफी लम्बे समय बाद अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने मे अहम भूमिका निभाई.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूर्व चयनकर्ता का सनसनीखेज बयान

आईपीएल ऑक्शन ! टी-20 मैचों में शतक फिर भी नहीं मिल रहा था मौका

इस दिन पता चलेगा कौन सी टीम का बनेगा समीकरण ?