कोहराम मचा रहा है मात्र तीन ओडीआई खेलने वाला खिलाड़ी
आर्यमगढ़ :-आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं.जिसको गुजरात टाइटंस ने आईपीएल-2023 में मात्र 8 मैचों में मौका दिया था.इस खिलाड़ी ने उन्ही मैचों में एक से बढ़कर एक पारियाँ खेली लेकिन उन्होंने फाइनल मैच में जिस तरह की पारी खेली उसके दीवाने कई पूर्व क्रिकेटर भी हुए.उस वक़्त ये खिलाड़ी 21 वर्ष का था लेकिन कही से नहीं लगा कि ये खिलाड़ी 4 बार की आईपीएल विजेता टीम के खिलाफ खेल रहा था.
गुजरात का सुपरहीरो बना खिलाड़ी :-अपने आईपीएल -2023 के प्रदर्शन के बलबूते साईं सुदर्शन को 17 दिसंबर 2024 को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ न्यू वांडरर्स मैदान में मौका मिला.इस युवा खिलाड़ी ने अभी तक मात्र 3 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला है और 63.5 के औसत से 127 रन बनाये हैं.जिनमे 2 अर्द्धशतक भी शामिल है.वही अगर बात करें आईपीएल कि तो इस खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के लिए उम्दा प्रदर्शन करते हुए 40 मैचों में 1790 रन बनाये हैं.अगर औसत की बात करें तो 51.14 और स्ट्राइक रेट 146.24 हैं.
आईपीएल-2025 के आंकड़े कमाल के :-अगर हम आईपीएल-2025 कि बात करें तो प्लेऑफ के मैच से पहले 14 मैच खेले हैं और इस दौरान साईं सुदर्शन 679 रन बनाये हैं.अगर बात इस साल कि करें तो दुसरे स्थान पर उनके कप्तान और साथी खिलाड़ी गिल हैं.अगर प्लेऑफ में मुंबई के खिलाफ खेली 80 रनों की उम्दा पारी को जोड़ दे तो ये उनकी संख्या को आईपीएल-2025 में 759 हो जाती है.
पॉलीक्रिकक्रिकेट के अनुसार "वास्तव में जब साईं सुदर्शन बल्लेबाजी करते हैं तो ऐसा लगता है कि कोई बड़ा ही परिपक़्व खिलाड़ी खेल रहा हो.ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि उनके शॉट आड़े-टेढ़े नहीं होते."
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें