आईपीएल ऑक्शन ! टी-20 मैचों में शतक फिर भी नहीं मिल रहा था मौका

आज आईपीएल का ऑक्शन जिस तरह संपन्न हुआ.उसे देखते हुए विदेशी खिलाडियों अर्थात  क्रिस मोरिस,झाय रिचर्डसन,काइल जेमिसन,ग्लेन मैक्सवेल और एक युवा भारतीय खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम का जलवा रहा.जहां कई खिलाडियों को उनके आधार मूल्य से कई गुना अधिक पैसा मिला तो वही दूसरी तरफ कई अच्छे खिलाडियों को उनके आधार मूल्य पर ही टीमों ने ख़रीदा.जहां मौजूदा दौर के जबरदस्त स्पिनर कुलदीप यादव अपने आधार मूल्य 20 लाख में बिके.दूसरी तरफ एक भारतीय खिलाड़ी को काफी इन्तजार के बाद आईपीएल में बोली लगी. 


टी-20 में शतक उसके बाद भी कोई खरीदार नहीं -आपको जानकर आश्चर्य होगा की एक ऐसा बल्लेबाज जिसने टी-20 मैचों में शतक लगाया हो और उसे नीलामी में कोई टीम नहीं खरीदती हो.ऐसा ही कुछ वाक्या भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ हो रहा था.2008 से 2014 के बीच पुजारा ने आईपीएल में 30 मैच खेले हैं.इससे पहले उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईटराइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं.पुजारा के अगर टी-20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 64 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 29 की औसत और 109 के स्ट्राइक रेट से 1356 रन बनाये हैं.जिसमे 1 शतक और सात अर्धशतक शामिल है.पुजारा ने साल 2019 में मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली थी. 


क्या स्ट्राइक रेट रही वजह ? -आईपीएल में पुजारा ने जो 30 मैच खेले हैं.इनमे उन्होंने 21 के औसत से 390 रन बनाये हैं.इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 का था.अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते हुए शायद कही न कही उनके कम स्ट्राइक रेट की वजह से कोई टीम उनपर ध्यान नहीं दे रही थी लेकिन इस बार आईपीएल की बेहतरीन टीमों में से एक सीएसके ने पुजारा को उनके बेस प्राइस 50 लाख में ख़रीदा.जैसा की उम्मीदें भी लगाई जा रही थी की सीएसके इस बार उनपर दांव लगा सकती है.आईपीएल में सात साल बाद पुजारा की वापसी हुयी.अब देखना दिलचस्प होगा की पुजारा को सीएसके कितने मौके देती है. 


 पॉलीक्रिक के अनुसार 'पुजारा ने कहा था की मैं आईपीएल का हिस्सा बनना पसंद करूँगा और यदि मौका मिला तो उम्दा प्रदर्शन भी करूँगा.'कुल मिला जलाकर आईपीएल-2021 के इस ऑक्शन में गेंदबाजों का जलवा रहा.चेतेश्वर पुजारा को ज्यों ही सीएसके ने सभी फ्रेंचाइजी ने ताली बजायी. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

#INDVSAUS दोनों टीमों की तरफ से बने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड

कौन साबित होगा बेहतर ?