इस खिलाडी को साबित करने की नहीं है जरुरत


जब से किंग्स इलेवन पंजाब में यूनिवर्स बॉस की वापसी हुयी है.तभी से ही ये टीम बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही है.इस बात का प्रमाण विगत 5 मैचों में लगातार 5 जीत के साथ जिस प्रकार किंग्स इलेवन पंजाब ने लगभग आईपीएल-2020 में प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है.वो किंग्स के लिए इतना आसान नहीं था लेकिन गेल के आ जाने से किंग्स इलेवन की बल्लेबाजी की धार तेज हो गयी है.गेल अब भी अपने पुराने वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं.गेल का इसी तरह चलना किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अति आवश्यक है. 


कोलकाता की ख़राब शुरुआत -आज टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान राहुल ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया.उनके द्वारा लिए गए फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए केकेआर के 2 ओवेरो में ही 10 रनों के योग पर 3 विकेट गिरा दिए. जिससे केकेआर बैकफूट पर आ गयी.हालाँकि इसके बाद मोर्गन और गिल ने पारी को संभालते हुए 81 रनो की बेहद कीमती और तेज साझेदारी निभायी.कप्तान के आउट होने के बाद एक बार फिर किंग्स के गेंदबाज केकेआर के बल्लेबाजों पर टूट पड़े और केकेआर को 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 पर रोक दिया. 


यूनिवर्स बॉस और मंदीप  जबरदस्त पारी -लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत बहुत अच्छी रही.किंग्स के ओपनर आईपीएल-2020 के बेहतरीन ओपनर हैं.मयंक की जगह खेल रहे मंदीप भी अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं.आज टीम के कप्तान 28 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद मंदीप ने जिम्मेदारी से खेलते हुए गेल  का अच्छे से साथ दिया.दोनों ने मिलकर किंग्स इलेवन पंजाब को 7 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट की जीत दिला दी.गेल 29 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए लेकिन तब तक उन्होंने अपना काम कर दिया था.मंदीप ने 66 रनों की एक उम्दा नाबाद पारी खेली. 


पॉलीक्रिक के अनुसार "किंग्स इलेवन पंजाब इस समय प्रचंड फॉर्म में है.चाहे वो गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी दोनों क्षेत्रों में टीम ने सुधार किया है." गेल के टीम में आ जाने से टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत हुयी है.साथ ही साथ कप्तान के ऊपर से दबाव भी कम हुआ है.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

किसी टॉनिक से कम नहीं साबित होगी ये जीत

कौन साबित होगा बेहतर ?