विराट का सबसे प्यारा दोस्त बना संगीतकार


इस वक़्त अपनी बल्लेबाजी का नजारा डीविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए दिखा रहे हैं.डीविलियर्स को आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी के रूप में भारतीय प्रशंसक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.इन्हे 360 के नाम से भी जाना जाता है.वास्तव में डीविलियर्स पर खेल के मैदान में ही नहीं असल ज़िन्दगी में भी 360 टाइटल लागू होता है.क्रिकेट के अलावा डीविलियर्स को कई और क्षेत्रों में रुझान है.क्रिकेट के बाद उनका सर्वाधिक रुझान संगीत की तरफ है.शुक्रवार को डीविलियर्स ने एक नया गाना रिलीज़ किया है. 


कर चुके हैं एक एलबम रिलीज़ -इससे पहले भी  डीविलियर्स ने अपने अंदर की संगीत प्रतिभा को दिखाते हुए 2010 में एक पूरी एलबम रिलीज़ कर चुके हैं.जो नया गाना  डीविलियर्स ने गाया है उसका नाम 'द फ्लेम' है जो मानवीय मूल्यों यानी मानवता पर आधारित है.इस गाने में उनके साथ सॉंगराइटर और गायक केरन जोयड और यूथ कोयर भी हैं.अपने इस गाने को डीविलियर्स ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा,'ये गाना मैंने केरन और कोयर के साथ मिलकर लिखा है.हम सभी एक दुसरे से अलग हैं लेकिन एक साथ मिलकर एक परफेक्ट पिक्चर बनाते हैं.'


आरसीबी के ये खिलाड़ी दिखे गाने में - डीविलियर्स द्वारा लिखे इस संगीत में उनके साथ दिल्ली कैपिटल्स के रबाडा और एनरिच नोर्त्जे तथा आरसीबी के कप्तान और डीविलियर्स के सबसे चहेते विराट कोहली,युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन और क्रिस मोरिस भी शामिल थे.सभी खिलाडियों ने मिलकर डीविलियर्स के साथ अच्छा गाना गाया है.


पॉलीक्रिक के अनुसार " डीविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन अभी भी आईपीएल और इसके अलावा कई और लीग खेलते हैं.आईपीएल-2020 में उन्होंने अब तक 171.21 के स्ट्राइक रेट से 338 रनों का योगदान दिया है.इस दौरान डीविलियर्स ने 20 छक्के भी लगाए हैं."  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

#INDVSAUS दोनों टीमों की तरफ से बने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड

कौन साबित होगा बेहतर ?