आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

जिस प्रकार से अहमदाबाद में बीसीसीआई की 89वीं सालाना आम सभा (AGM) हुयी.इस दौरान भारत की पुरे विश्व में चर्चित लीग के बारे में विचार विमर्श किया गया.इसके साथ ही इस आम बैठक सभा में आईपीएल की दो नयी फ्रेंचाइजियों के प्रवेश की अनुमति मिल गयी.कहने का मतलब बीसीसीआई की आम बैठक में ये तय किया गया की आईपीएल-2022 से इस लीग में 10 फ्रेंचाइज़ी भाग लेंगी. 


आईसीसी का समर्थन -दरअसल आईसीसी चाहता है की क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी-20 को लॉस एंजेलिस में 2028 में होने वाले ओलम्पिक में शामिल करें.अब जब बीसीसीआई को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) से कुछ स्पष्टीकरण मिला है तो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को ओलम्पिक खेल में शामिल करने के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की दावेदारी का समर्थन करने को राजी हो गया है. 


पॉलीक्रिक आपको बता दे की इस आम बैठक में आईसीसी बोर्ड में सौरव गांगुली के निदेशक के रूप में बरक़रार रहने का फैसला लिया है.इसके साथ सचिव जय शाह वैकल्पिक निदेशक होंगे.एक अन्य फैसले में कांग्रेस के अनुभवी नेता राजीव शुक्ला को उत्तराखंड के महिम वर्मा की जगह औपचारिक रूप से बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.बीसीसीआई की आम बैठक में ये भी फैसला लिया गया की सभी पुरुष और महिला प्रथम श्रेणी खिलाडियों को कोविड -19 महामारी के कारण संशोधित घरेलु सत्र को देखते हुए उपयुक्त मुवाअजा दिया जाएगा.   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसी टॉनिक से कम नहीं साबित होगी ये जीत

कौन साबित होगा बेहतर ?