जबरदस्त कीर्तिमान जिसके दो बार गवाह बने कप्तान

जिस तरह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट भारत की हार से शुरू हुआ.उसके बाद टीम के कप्तान विराट कोहली को आड़े हाथों लिया जा रहा है.जिस प्रकार से उनकी टीम अब तक के अपने सबसे निम्न स्कोर पर सिमट गयी.ये पूर्व खिलाडियों को काफी नागवार लग रही है.इस मैच के दौरान भारतीय टीम ने एक अदभुत कीर्तिमान अपने नाम किया.पॉलीक्रिक के साथ जानेंगे उस अदभुत रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से -


एक ही तारीख को बना जबरदस्त रिकॉर्ड -ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम का रहा.उससे भारतीय टीम के प्रशंसक काफी निराश होंगे.इस मैच में एक अदभुत रिकॉर्ड भी हम सभी को देखने को मिला.सभी क्रिकेट प्रशंसकों को मालूम होगा की दिसम्बर महीने की 19 तारीख को भारतीय टीम ने टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी.19 दिसम्बर 2016 को चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपना उच्चतम टेस्ट स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाये थे.4 साल बाद भारतीय टीम ने उसी तारीख को अपने टेस्ट क्रिकेट का सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया.यानी एक ही तारीख को टेस्ट का अपना उच्चतम स्कोर और लोवेस्ट स्कोर बनाने वाली टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली. 


 यहां भी नहीं है पीछे -ज्यों ही ये आंकड़े दिखे सबको आरसीबी की याद आ गयी.आईपीएल में कोहली आरसीबी की कप्तानी करते हैं.आरसीबी ऐसी टीम है जिसने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता.आरसीबी के पास भी भारतीय टेस्ट टीम के रिकॉर्ड के सामान ही है.वो रिकॉर्ड है 4 साल के अंतर्गत ही सबसे उच्चतम और निम्नतम स्कोर बनाने का.आईपीएल में आरसीबी अक्सर ही ट्रोलिंग होती है. 


पॉलीक्रिक आपको बता दे की पहले टेस्ट में मिली हार के बाद विराट कोहली भारत लौट आये हैं.अब बचे हुए मैचों में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी.देखना बड़ा दिलचस्प होगा की वो ऐसी परिस्थिति में टीम का नेतृत्व कैसे करते हैं.?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

किसी टॉनिक से कम नहीं साबित होगी ये जीत

#INDVSAUS दोनों टीमों की तरफ से बने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड