कौन साबित होगा बेहतर ?

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में है.जहां टीम को एकदिवसीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को उसी अंदाज में हराकर अपना बदला लिया.अब जो सीरीज का आख़िरी मुकाबला टेस्ट सीरीज के रूप में खेला जाएगा.देखना दिलचस्प होगा की क्रिकेट के इस सबसे जबरदस्त खेल में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पहला अवसर होगा जब इन दोनों कश्मकश रखने वाली टीमों के बीच पिंक बॉल से डे-नाईट टेस्ट का आगाज 17 दिसम्बर को एडिलेड के मैदान पर होगा. 


वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया रही थी फ्लॉप -दोनों देशो के बीच खेले गए दुसरे वार्म अप मैच में जिस तरह पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को भारतीय गेंदबाजों ने सेट नहीं होने दिया.कुछ इसी तरह का प्रदर्शन उन्हें एडिलेड के मैदान पर करना होगा.जिससे भारतीय टीम को फायदा मिल सके.पहली पारी भारत की भी दुसरे वार्म अप  मैच में अच्छी नहीं रही थी लेकिन उन्होंने सारी कसर दूसरी पारी में निकाल ली. 


रिषभ या साहा -दुसरे वार्म अप मैच की  पहली इनिंग में जिस तरह दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज जल्द आउट हो गए लेकिन दूसरी पारी जिस तरह का तूफानी शतक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने लगाया उसे देखते हुए भारतीय कप्तान के मन में भी असमंजस की स्थिति बनी हुयी होगी की वो पहले टेस्ट में किस प्लेइंग-11 के साथ उतरे.अब इसका पता तो मैच के दिन ही पता चलेगा. 


पॉलीक्रिक के अनुसार 'पिछली बार जिस तरह का प्रदर्शन चेतेश्वर पुजारा ने किया था.ठीक उसी तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम के किसी न किसी खिलाड़ी को करना होगा.जैसा की पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी यही बात कही है.रही बात पंत और साहा में से किसी एक को चुनने की तो मुझे पूर्ण उम्मीद है की पिंक बॉल टेस्ट के लिए पंत की जगह साहा को वरीयता दी जा सकती है. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

#INDVSAUS दोनों टीमों की तरफ से बने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड