3 जबरदस्त खिलाड़ी जिन्हे पूर्व कप्तान की वजह से नहीं मिला मौका

महेंद्र सिंह धोनी ने अपना क्रिकेट पदार्पण साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ किया.शुरुआती कुछ मैचों में फ्लॉप होने के बाद जिस तरह दादा ने उनपर विश्वास जताया.वो दर्शाता है की गांगुली के अंदर प्रतिभा तराशने का जबरदस्त गुण था.उसके बाद धोनी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.चाहे टेस्ट,एकदिवसीय हो या टी-20 उन्होंने हर जगह अपना जलवा दिखाया.आज इस लेख में हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही होनहार खिलाडियों के बारे में जिनका करियर कह सकते हैं कि धोनी ने बिगाड़ दिया.धोनी के 16 साल के क्रिकेट करियर के दौरान किसी दुसरे  विकेटकीपर को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला.आज हम ऐसे ही कुछ प्रतिभावान विकेटकीपर्स बल्लेबाज के बारे में जानेंगे - 


दिनेश कार्तिक -कार्तिक एक ऐसे खिलाड़ी थे जो धोनी से पहले भारतीय टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुने गए.उन्होंने पार्थिव पटेल की जगह ली थी लेकिन उन्हें कुछ ही मैचों में विकेटकीपिंग करने का मौका मिला.दिनेश ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन वो धोनी के आते ही गायब हो गए.इसके बाद कार्तिक लगातार अंदर बाहर होते रहे. 


दीपदास गुप्ता -बंगाल के घरेलु टीम के खिलाड़ी जिन्होंने 2001 में टेस्ट में पदार्पण किया था.उनका क्रिकेट करियर मात्र 1 साल में ख़त्म हो गया.दीपदास लगातार घरेलु क्रिकेट में रन बना रहे थे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के टीम में रहते हुए कभी भी चयनकर्ताओं का ध्यान इस प्रतिभावान खिलाड़ी पर नहीं गया. दीपदास गुप्ता का घरेलू क्रिकेट शानदार रहा लेकिन भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 344 रन और 5 एकदिवसीय में मात्र 51 रन बनाये हैं. 
  


रिद्धिमान साहा -तीसरा स्थान आता है साहा का.जिन्होंने घरेलु क्रिकेट में लगातार धमाल मचाया लेकिन धोनी की मौजूदगी में उन्हें मौके नहीं मिले.इन्होने 2010 में अपना पदार्पण रोहित शर्मा की इंजरी के चलते एक बल्लेबाज के तौर पर किया.जब महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट से संन्यास लिया तभी से इन्हे पर्याप्त मौके मिलने लगे.मिले इन मौकों को उन्होंने अच्छे से भुनाया भी है.साहा ने अपना पदार्पण मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. 


पॉलीक्रिक के अनुसार धोनी जैसा की सभी जानते हैं की धोनी भारतीय टीम के लिए काफी लकी थे.उन्होंने जब से खेलना शुरू किया तो लगातार खेलते रहे.अपने बेहतरीन प्रदर्शन और कुशल निर्णय क्षमता के कारण वो काफी प्रसिद्ध भी हुए. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

किसी टॉनिक से कम नहीं साबित होगी ये जीत

#INDVSAUS दोनों टीमों की तरफ से बने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड