संदेश

कोहराम मचा रहा है मात्र तीन ओडीआई खेलने वाला खिलाड़ी

चित्र
आर्यमगढ़ :- आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं.जिसको गुजरात टाइटंस ने आईपीएल-2023 में मात्र 8 मैचों में मौका दिया था.इस खिलाड़ी ने उन्ही मैचों में एक से बढ़कर एक पारियाँ खेली लेकिन उन्होंने फाइनल मैच में जिस तरह की पारी खेली उसके दीवाने कई पूर्व क्रिकेटर भी हुए.उस वक़्त ये खिलाड़ी 21 वर्ष का था लेकिन कही से नहीं लगा कि ये खिलाड़ी 4 बार की आईपीएल विजेता टीम के खिलाफ खेल रहा था.  गुजरात का सुपरहीरो बना खिलाड़ी :- अपने आईपीएल -2023 के प्रदर्शन के बलबूते साईं सुदर्शन को 17 दिसंबर 2024 को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ न्यू वांडरर्स मैदान में मौका मिला.इस युवा खिलाड़ी ने अभी तक मात्र 3 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला है और 63.5 के औसत से 127 रन बनाये हैं.जिनमे 2 अर्द्धशतक भी शामिल है.वही अगर बात करें आईपीएल कि तो इस खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के लिए उम्दा प्रदर्शन करते हुए 40 मैचों में 1790 रन बनाये हैं.अगर औसत की बात करें तो 51.14 और स्ट्राइक रेट 146.24 हैं.  आईपीएल-2025 के आंकड़े कमाल के :- अगर हम आईपीएल-2025 कि बात करें तो प्लेऑफ के मैच से पहले 14 मैच खेले हैं और इस दौरान साईं ...

क्या आखिरी सत्र होगा इन तीन खिलाड़ियों का ?

चित्र
आर्यमगढ़ :- आईपीएल-2025 अब अपने अंतिम पड़ाव में है.हमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली 4 टीमें भी मिल गयी है.ऐसे में अब कयास लगने लगे हैं कि क्या महेंद्र सिंह धोनी,रोहित शर्मा और रविंद्र जाड़ेजा अब आईपीएल भी नही खेलेंगे क्योंकि टी-20 से रोहित और जाड़ेजा ने एक साथ टी-20 विश्व कप जीतने के साथ ही सन्यास का ऐलान किया था.ऐसे में लोगों द्वारा लगाए जा रहे कयास में कितनी सच्चाई है.इसका पता आपको हम बताते हैं.  रोहित जाड़ेजा अभी खेलेंगे आईपीएल :- रविंद्र जाड़ेजा की टीम सीएसके के लिए भले ही आईपीएल-2025 अच्छा नहीं गया हो लेकिन जिस तरह का क्षेत्ररक्षण उन्होंने किया है वो जबरदस्त है.आईपीएल-2025 में जाड़ेजा ने 13 मैच खेलते हुए 280 रन बनाने के साथ 6 उम्दा कैच और 8 विकेट लेने में सफल हुए हैं.अगर बात करें पिछले सत्र कि तो जाड़ेजा ने 14 मैच में 267 रन बनाये थे.इस दौरान विकेट और कैचों की संख्या सामान थी.वही दुसरी तरफ बात करते हैं मुंबई के धाँसू ओपनर रोहित शर्मा कि तो उन्होंने अब तक 12 मैचों में लगभग 151 के स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाये हैं.ऐसे में पॉलीक्रिकक्रिकेट को ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि ये दोनों खिला...

इस दिन पता चलेगा कौन सी टीम का बनेगा समीकरण ?

चित्र
 आर्यमगढ़ :- जैसे-जैसे आईपीएल-2025 अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है.वैसे-वैसे प्लेऑफ में पहुँचने वाली चार टीमों का चेहरा भी सामने आता दिख रहा है.अब हम बात कर लेते हैं आईपीएल-2025 के पॉइंट टेबल के बारे में.जिसमे टॉप पर गिल साहब की टीम,दूसरे स्थान पर रजत साहब की टीम और तीसरे स्थान पर अय्यर साहब की टीम है. ऐसे में जो अगला मुकाबला मुंबई में खेला जायेगा.इसपर सभी की नजर रहने वाली है क्योंकि सोमवार के दिन स्पष्ट हो जाएगा कि आईपीएल-2025 की वो चार टीमें कौन सी हैं.    डीसी और मुंबई का महा मुकाबला :- वैसे तो आईपीएल में अक्सर करो या मरों वाले मुकाबले हमें देखने को मिलते हैं लेकिन इस बार देश की राजधानी और आर्थिक रूप से देश की राजधानी का मुकाबला होगा और ये मुकाबला अगर डीसी जीत जाती है तो आईपीएल-2025 के प्लेऑफ का समीकरण बिल्कुल स्पष्ट हो जायेगा. अगर इन दोनों टीमों के पॉइंट्स कि बात करें तो मुंबई के पास 12 मैचों में 14 अंक हैं जबकि डीसी के पास इतने ही मैचों में 13 अंक है. ऐसे में कल डीसी चाहेगी कि वो मुंबई को मुंबई के घर में हराये लेकिन ऐसा करने के लिए डीसी को प्रत्येक विभाग में मुंबई को मात ...

दो लड़ाकुओं ने मचाया ग़दर छुड़ा दिए पसीने

चित्र
आर्यमगढ़ :- अक्सर हमने आईपीएल में काफी बार देखा है कि कोई युवा खिलाड़ी आता है और अपने उम्दा प्रदर्शन से सबके दिल और दिमाग पर छा जाते है.कुछ ऐसा ही हो रहा है आईपीएल का पहला संस्करण जीतने वाली टीम के साथ.उनके दोनों युवा ओपनर जिस वीरता के साथ विपक्षी गेंदबाजों पर हल्ला बोलते है.उनका लोहा हर क्रिकेट प्रशंसक देख रहा है.इनमे खासकर बात करूँगा राजस्थान के सबसे युवा खिलाड़ी जो प्रत्येक मैच में अपने प्रदर्शन से अपने आपको और फ्रेंचाइजी को गौरवान्वित करवा रहा है.  दो भाई दोनों तबाही :-   जिन दोनों खिलाड़ियों की मैं बात कर रहा हूँ.वो दोनों खिलाड़ियों का नाम यशस्वी जयसवाल और वैभव सूर्यवंशी है.जिस तरह की बल्लेबाजी ये दोनों खिलाड़ी कर रहे है.ऐसा लग रहा है कि इनके सामने सभी गेंदबाज एक समान है.चाहे भारतीय टीम की तरफ से टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह हो या साऊथ अफ्रीका के मार्को यांसेन दोनों को नहीं बकसना है.इसकी कहानी जानें आप 219 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को एक उम्दा शुरुआत की जरुरत थी.जिसे अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में 22 रन बनाकर यशस्वी ने दिखाया कि राजस्थान वालों परे...

अरमानों पर फिरा पानी

चित्र
आर्यमगढ़ :- आज क्रिकेट समर्थकों का काफी दिनों बाद आईपीएल में एक अच्छे मैच की उम्मीद थे लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.जिसकी उम्मीद न तो केकेआर को थी और न ही आरसीबी को.यहाँ अगर किसी टीम का इस परिस्थिति में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वो अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर को जैसा कि आप सभी को मालूम था कि अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिन्दा रखने के लिए आज का मैच जीतना अत्यंत जरुरी था.  बारिश बनी खलल फेरा पानी :- आज का दिन केकेआर की उम्मीदों का दिन था लेकिन आज शायद कप्तान रहाणे का दिन नहीं था क्योंकि अगर आज का मैच बारिश की वजह से नहीं धुला होता तो शायद मामला कुछ और हो सकता था.आज का मैच शुरू होने से पहले ही भगवान इंद्र देव का चिन्नास्वामी के मैदान पर प्रकोप था क्योंकि आज के मैच शुरू होने से पहले ही अत्यंत तेज गति से बारिश हो रही थी.हालांकि समय होता है कि कुछ ओवर कम करके मैच को शुरू करवाया जाये लेकिन भगवान ने आज केकेआर टीम को थोड़ी भी मोहल्लत नहीं दी.बारिश की वजह से आईपीएल-2025 में एलिमिनेट होने वाली केकेआर चौथी टीम बन गयी.  पॉलीक्रिकक्रिकेट के अनुसार "शायद बारिश नहीं होती तो प...

करो या मरो वाले मैच में इन दोनों का चलना बहुत जरुरी

चित्र
आर्यमगढ़ :- थोड़े समय के विराम के बाद आईपीएल-2025 की शुरुआत कल शाम 7:30 बजे से होगी. जब आईपीएल-2025 की दूसरे नंबर की टीम 6वे नंबर की टीम से भिड़ेगी.हम बात कर रहे हैं.आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मैच की.आरसीबी का मैदान छोटा है.जिसका फायदा केकेआर के बल्लेबाजो खासकर सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को उठाना होगा क्योंकि अगर ये दोनों खिलाड़ी अच्छे से चल गए तो केकेआर कल के मैच का सिकंदर साबित हो सकता है. इतने बार हुए हैं आमने-सामने :- अगर हम बात करें टोटल मैचों कि जब केकेआर और आरसीबी आमने-सामने हुई हैं तो ये दोनों टीमें आपस में 35 बार भिड़ी है.जिसमे चौतीस बार आईपीएल और एक बात चैंपियन लीग में.अगर हम सम्पूर्ण की बात करें तो इन 35 मैचों में 21 बार केकेआर को जीत नसीब हुई है जबकि चौदह बार आरसीबी को जीत मिली है.दोनों टीमों में सर्वाधिक रन विराट कोहली (962 )ने और सबसे ज्यादा विकेट नारायण ने 26 विकेट अपने नाम किया है.ऐसे में कल चिन्नास्वामी की लड़ाई में देखना दिलचस्प होगा कि बाजी किसके हाथ लगती है.? रसेल और नारायण का चलना बहुत जरुरी :- अगर हम बात करें केकेआर के दृष्टिकोण से तो उनके दो कैरिबियन हीरो आंद्र...

पूर्व चयनकर्ता का सनसनीखेज बयान

चित्र
आर्यमगढ़ :- जिस दौर से भारतीय क्रिकेट टीम इस समय गुजर रही है.ऐसा समय काफी सालों बाद आया है.इसके पीछे के कारण के बारे में भी थोड़ा चर्चा करना जरुरी है क्योंकि इनके पीछे भी पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है.यहाँ धोनी का नाम लेना इसलिए जरुरी हो गया क्योंकि जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर अपने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा की थी तो इससे पहले उन्होंने इसके लिए विराट कोहली को तैयार कर रखा था लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित और किंग कोहली के टेस्ट से सन्यास लेने की घोषणा करने के बाद मामला थोड़ा सा पेचीदा हो गया है.आइये जानते हैं विस्तार से - पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान :-  पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने जो बयान दिया है वो उन्होंने काफी सोच समझकर दिया है.उनके अनुसार "भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान अब पूर्ण रूप से फिट जसप्रीत बुमराह को देनी चाहिए.इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा है कि बुमराह के पास अच्छा खासा अनुभव भी है और उन्हें जब-जब टीम इंडिया की अगुवाई करने का मौका मिला है तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा काम किया है....