किसी टॉनिक से कम नहीं साबित होगी ये जीत

जिस प्रकार से तीसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराया वो उनके लिए शुक्रवार से शुरू हो रहे क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं साबित होने वाली.जिस प्रकार से आख़िरी एकदिवसीय मैच में भारतीय गेंदबाजों ने लक्ष्य का बचाव किया वो अदभुत था.खासकर खतरनाक दिख रहे मैक्सवेल को जिस तरह बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया.उस विकेट ने मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया. 


शार्दुल ठाकुर और बुमराह दिखे रंग में - जिस प्रकार से सीरीज के आख़िरी एकदिवसीय मैच में भारतीय गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया.चाहे वो युवा नटराजन हो,बुमराह या शार्दुल ठाकुर सभी ने जबरदस्त गेंदबाजी की.कुलदीप यादव और जडेजा ने भी इनका बखूबी साथ दिया.शार्दुल ने अपने प्रदर्शन से कप्तान को काफी प्रभावित किया होगा.ठाकुर ने भारत के लिए इस सीरीज में सबसे खतरनाक दिख रहे स्टीव स्मिथ का बहुमूल्य विकेट लिया. 


हार्दिक और जडेजा ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता -सीरीज के आख़िरी एकदिवसीय मैच में जिस प्रकार की बल्लेबाजी जडेजा और हार्दिक ने बल्लेबाजी की.उससे कही न कही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को सोचने पर मजबूर कर दिया होगा.खासकर जिस प्रकार से दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारो तरफ जबरदस्त खेल का नजारा दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.वो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को बिल्कुल रास नहीं आया होगा. 


पॉलीक्रिक के अनुसार भारतीय टीम के कप्तान भी जडेजा और पांड्या के प्रदर्शन से काफी खुश होंगे.शुक्रवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में वो इन दोनों खिलाडियों का जबरदस्त तरीके से उपयोग करने की कोशिश करेंगे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

#INDVSAUS दोनों टीमों की तरफ से बने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड