बढ़ते विवाद में कूदा धांसू खिलाड़ी की सबकी बोलती बंद

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच उस वक़्त विवाद में आ गया.जब टेस्ट मैच के पहले दिन ही गेंद घूमने लगी और भारतीय स्पिन आक्रमण के सामने इंग्लैंड का एक भी खिलाड़ी नहीं चल पाया.उसी पिच पर दूसरी पारी में भारतीय कप्तान कोहली और स्पिनर रविचंद्रन आश्विन ने अपने जबरदस्त क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन करते हुए क्रमशः अर्धशतकीय और शतकीय पारी खेली.इसके बाद भी इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन ने पिच की आलोचना की थी. 


रोहित शर्मा भी कूदे विवाद के बीच :-पिच को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए इसमें भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा भी इस विवाद में कूद पड़े.इससे पहले चेपॉक की उछाल लेती पिच की आलोचना माइकल वॉन और मार्क वॉ दिग्गजों ने मैदानकर्मियों की इस तरह की पिच तैयार करने की आलोचना की थी.इस विवाद पर भारतीय टीम के सीमित ओवर के उपकप्तान ने कहा "ये कोई विवाद का विषय नहीं होना चाहिये.सभी क्रिकेट खेलने वाले देश अपनी आवश्यकता के अनुसार पिच तैयार करते हैं."उन्होंने आगे कहा "जब हम विदेशी दौरा करते हैं तो हमें भी मुश्किल पिचों का सामना करते हैं."इसलिए मुझे नहीं लगता की हमें पिच पर ज्यादा बहस करनी चाहिए. 


खेली थी उम्दा पारी :-पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जहां हार का सामना करना पड़ा था तो दुसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने पहली पारी में 161 रनों की उम्दा पारी खेली थी.जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने जबरदस्त स्कोर बनाया.ऐसा देखा गया है की टेस्ट हो या ओडीआई रोहित शर्मा एक बार जब लय में आ जाते हैं तो पिच कैसी भी हो. बल्ला ऐसा गरजता है की विपक्षी गेंदबाजों की शामत आ जाती है. 


पॉलीक्रिक के अनुसार "रोहित शर्मा भारतीय टीम के जबरदस्त खिलाड़ी है.अक्सर रोहित शर्मा काफी शांत रहते हैं.जब अपनी राय रखते हैं तो बड़े ही बेबाकी से रखते हैं."देखना दिलचस्प होगा की तीसरे टेस्ट मैच में किस तरह का खेल रोहित शर्मा दिखाते हैं.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

#INDVSAUS दोनों टीमों की तरफ से बने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड

कौन साबित होगा बेहतर ?