बीच मैदान में क्यों भिड़े दो भारतीय खिलाड़ी ?

जिस प्रकार के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं.उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे वो मैदान के किसी कोने में हो गेंद उनके हाथों में जाने को आतुर रहती है.अपनी जबरदस्त फील्डिंग के लिए इस भारतीय हरफनमौला की तारीफ विश्व के सभी क्रिकेटर करते रहते हैं.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ हुयी टी-20 सीरीज में उन्हें चोट लगी थी.जिसकी वजह से जडेजा को आराम की हिदायत दी गयी थी.क्रिकेट प्रशंसक बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए जडेजा का बैसब्री से इंतजार कर रहे थे और जडेजा लौटे भी बिल्कुल उसी अंदाज में 
 

जडेजा ने किया हैरान -जडेजा अपने जबरदस्त क्षेत्ररक्षण से अक्सर लोगों ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.कुछ ऐसा ही हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट सीरीज के पहले दिन.ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे लेकिन इसी दौरान पारी के 12.5 ओवर की गेंद में वो गलती कर बैठे.आश्विन की इस गेंद को वेड हवा में खेल बैठे.उस कैच को पकड़ने के लिए शायद दो भारतीय खिलाड़ियों को बीच सही समझ देखने को नहीं मिली.जिस वक़्त गिल और जडेजा कैच के पीछे भाग रहे थे तो शायद थोड़े समय के लिए वेड को भी लगा होगा की वो बच जाएंगे लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता था की जडेजा के पाले में गेंद जाना मतलब बल्लेबाज का पवैलियन लौटना.इस जबरदस्त कैच को जडेजा ने बड़े ही खतरनाक तरीके से लपका.इस दौरान युवा बल्लेबाज गिल जडेजा से टकराकर नीचे गिर गए और बिना संतुलन खोये जडेजा ने खतरनाक दिख रहे वेड को अपनी बेहतरीन फील्डिंग के द्वारा चलता किया. 


सोशल मीडिया पर छा गए जडेजा -इस जबरदस्त कैच के कारण जडेजा सोशल मीडिया पर छा गए.उनकी तारीफ करते हुए कश्मीर के नेता फ़ारूक़ अब्दुल्लाह कहते हैं की 'जडेजा की योग्यता पर शक नहीं करना अक्सर ग्लव्स पहना हुआ विकेटकीपर भी जडेजा के लिए कैच छोड़ देगा.'बीसीसीआई ने भी जडेजा की तारीफों के पुल बांधे हैं. 


पोलीक्रिक आपको बता दे कि भारतीय गेंदबाजों ने पहले टेस्ट की अपेक्षा इस मैच में भी जबरदस्त गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर समेट दिया.आज भारतीय खिलाडियों की फील्डिंग भी काफी उच्चस्तरीय दिखी और वर्तमान कप्तान ने जबरदस्त कप्तानी का नजारा पेश किया. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

किसी टॉनिक से कम नहीं साबित होगी ये जीत

#INDVSAUS दोनों टीमों की तरफ से बने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड