दो बेख़ौफ़ बल्लेबाजों के खिलाफ बेहद कमजोर दिखी गेंदबाजी

 दिन का दूसरा मैच जिस प्रकार से मुंबई हारी.ऐसी कल्पना कोई क्रिकेट प्रशंसक नहीं कर रहा होगा.जिस प्रकार की गेंदबाजी मुंबई इंडियंस के पास है उसे देखते हुए तो ऐसा सपने में भी किसी ने नहीं सोचा होगा.आज जिस प्रकार से मुंबई के द्वारा दिये गए 195 रनों का पीछा राजस्थान रॉयल्स ने किया.वो अदभुत था.ऐसे कितने लोग होंगे जिन्हे आज लगा होगा की मुंबई ने बोर्ड पर जितने रन बनाये हैं.उतने रन मुंबई इंडियंस के बेहतरीन बोलिंग आक्रमण के सामने कोई टीम नहीं बना पाएगी लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत.राजस्थान को अच्छी शुरुआत तो नहीं मिली.मात्र 44 रनों के योग पर 2 विकेट गंवाकर राजस्थान बैकफुट पर आ गयी थी लेकिन जिस प्रकार का साहस और जोश मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने युवा संजू सैमसन और हरफनमौला बेन स्टोक्स ने दिखाया.उस जोश और साहस ने लक्ष्य को आसान बना दिया. 


 दो खिलाडियों ने बनाई  टीम की रेल -अगर हम बात करे आईपीएल की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी के बारे में तो वो वास्तव में मुंबई इंडियंस के पास है.इनके पास बुमराह,बोल्ट और पैटिंसन के रूप में बेहतरीन तेज गेंदबाजी की तिकड़ी है जो किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने का माद्दा रखती है.आज जिस तरह ये गेंदबाजी आक्रमण युवा सैमसन और बेन स्टोक्स के सामने बेजान सा दिख रहा था.उसके पीछे कही न कही राजस्थान के इन दोनों खिलाडियों की बेख़ौफ़ बल्लेबाजी ही मुख्य कारण है.बेख़ौफ़ बल्लेबाजी का आलम ये रहा की मुंबई इंडियंस की पेस बैटरी ने कुल मिलाकर 11.2 ओवर गेंदबाजी की और उसमें 118 रन लुटायें और मात्र 2 विकेट लिए.इनके स्थाई स्पिनर का हाल तो इससे भी बुरा रहा और उन्होंने 3 ओवरों में बिना विकेट लिए 36 रन लुटायें.बेन स्टोक्स ने 60 गेंदों में नाबाद 107 रनों और सैमसन ने नाबाद 54 रनों की बेहद उम्दा पारी खेली.  


 पॉलीक्रिक के अनुसार "रोहित शर्मा के दिमाग में ये सारी बातें चल रही होंगी.जैसे-जैसे आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव पर जा रहा है.अगर ऐसी गेंदबाजी मुंबई इंडियंस की रहेगी तो ये कप्तान और कोच के लिए सोचने का विषय है."आने वाले मैचों में मुंबई के गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

#INDVSAUS दोनों टीमों की तरफ से बने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड

कौन साबित होगा बेहतर ?