आईसीसी ने चुनी खतरनाक टीम कप्तान का नाम चौकाने वाला

सभी लोग जानते हैं की कुछ पूर्व क्रिकेटर और आईसीसी दशक की सबसे बेहतरीन टीम  चुनाव अपने अनुसार करते हैं.आईसीसी की इस टीम में जहां भारतीय महिला क्रिकेटरों में केवल एक नाम है तो दूसरी तरफ भारतीय पुरुष खिलाडियों का जलवा बरक़रार है.मेंस टी-20 टीम ऑफ़ डिकेड में भारत के 4 खिलाड़ी शामिल हैं.जिनमे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी,विराट कोहली,रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाडियों और क्रिकेट खेलने वाले अग्रणी देशों में पकिस्तान को छोड़कर सभी देशों के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं. खतरनाक टीम 


आईसीसी का अवार्ड हैरान कर देने वाला -जिस प्रकार से आईसीसी ने टेस्ट में टीम ऑफ़ डिकेड में भारतीय मौजूदा कप्तान विराट कोहली को कप्तान बनाया है.उसके आईसीसी के दोनों फॉर्मेट की टीम ऑफ़ डिकेड की कप्तानी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है.उससे ये स्पष्ट हो जाता है की धोनी की कप्तानी का जलवा बरकरार है.धोनी वर्ल्ड कप 2019 से ही क्रिकेट मैदान से दूर है लेकिन इस दौरान उन्होंने आईपीएल खेला लेकिन उनका प्रदर्शन इतना जबरदस्त नहीं रहा. 


आईसीसी टी-20 टीम ऑफ़ डिकेड अदभुत -आईसीसी ने जिस प्रकार से दशक की सबसे बेहतरीन टी-20 टीम चुनी है.इसमें भारत के 4 खिलाड़ी,वेस्ट इंडीज के 2,ऑस्ट्रेलिया के 2,साउथ अफ्रीका,अफगानिस्तान और श्रीलंका के क्रमशः एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं.टी-20 और एकदिवसीय में भारतीय खिलाडियों का जलवा बरकरार है.इस टीम को वास्तव में कह सकते है अत्यंत अदभुत एकादश है. 

 
पॉलीक्रिक आपको बताना चाहता है की आईसीसी की एकदिवसीय टीम ऑफ़ डिकेड में केवल तीन भारतीय खिलाडियों को जगह मिली है.जिनमे रोहित,विराट और धोनी शामिल हैं. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

किसी टॉनिक से कम नहीं साबित होगी ये जीत

#INDVSAUS दोनों टीमों की तरफ से बने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड