शानदार गेंदबाजी लेकिन चिंता में होंगे कप्तान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में जिस तरह भारतीय टीम मात्र 244 रनों पर आलआउट हो गई.उसे देखते हुए किसी भी क्रिकेट प्रशंसक को उम्मीद नहीं रही होगी की भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में बढ़त ले लेगी.शायद भारत के कप्तान को भी इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा की उनके गेंदबाज 244 रनों से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को समेट देंगे.ऐसा नहीं  है की भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा पहली बार किया हो.पिछले कुछ सालों से भारतीय गेंदबाजों ने विदेशी दौरों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.गेंदबाजों के इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी कोहली काफी चिंतित होंगे.ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम को और कम स्कोर पर आलआउट किया जा सकता था.जिससे भारतीय टीम की स्थिति और अधिक मजबूत होती.आइये जानते हैं  ऐसी ही गलती के बारे में जो भारतीय खिलाडियों ने दो बार की. 


 लबुशाने का आसान कैच टपकना -ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया कप्तान टीम पेन ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली.उसके बाद लबुशाने ने 47 रनों की पारी खेली.लबुशाने ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया.47 रनों के योग पर उमेश यादव की गेंद पर आउट होने से पहले उन्हें 2 बार जीवनदान मिले.बात उस समय की है जब लबुशाने 12 रनों पर खेल रहे थे.शमी की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर खड़े बुमराह ने एक कैच छोड़ा.उस वक़्त शायद बुमराह बाउंड्री के बारे में सोच रहे थे.दूसरा साधारण या कह सकते हैं की बेहद ही आसान कैच युवा पृथ्वी शॉ ने 22 के योग पर लबुशाने का ड्राप किया.उस वक़्त गेंदबाजी बुमराह कर रहे थे. 


पॉलीक्रिक आपको बता दे की ऑस्ट्रलिया की पहली पारी के दौरान भारतीय टीम ने कुल 4 कैच टपकाये.जिनमे दो लबुशाने का और एक स्टार्क तथा एक ऑस्ट्रेलिया कप्तान का शामिल था.ऐसा नहीं है की भारतीय टीम ने केवल कैच ही टपकाये हैं.टीम के कप्तान ने दो जबरदस्त कैच भी पकड़ा लेकिन भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतना है तो क्षेत्ररक्षण में सुधार करना जरूरी है. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

किसी टॉनिक से कम नहीं साबित होगी ये जीत

#INDVSAUS दोनों टीमों की तरफ से बने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड