इस खिलाड़ी ने उड़ाया गेंदबाजों के होश

भारत और ऑस्ट्रेलिया A के बीच वार्म अप मैच खेला जा रहा है.पहली पारी में दोनों टीमें काफी जल्द आलआउट हो गयी लेकिन भारतीय टीम को बढ़त मिली.पहली पारी में तेज गेंदबाज बुमराह की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने 194 रन बनाये थे.जिस प्रकार की बल्लेबाजी वार्म अप मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज कर रहे थें.उसे देखकर भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ होगा. 


पंत और हनुमान विहारी का जलवा -दुसरे वार्म अप मैच की पहली पारी में भले ही भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हो गयी थी.शायद ऑस्ट्रेलिया A को इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा की भारतीय टीम इस तरह का कहर बरपाएगी.खासकर पॉलीक्रिक आप सभी को रिषभ पंत के बारे में बताना चाहेगा.जिन्होंने अपना जबरदस्त शतक लगाया.इस शतक की खास बात ये रही की युवा पंत ने मैच ख़त्म होने से पहले पारी के आखिरी ओवर में कुल 22 रन बनाये और अपना शतक भी पूरा किया.हनुमान विहारी ने भी जबरदस्त शतकीय पारी खेली.ओपनर्स ने भी सधी हुयी शुरुआत दी. 


 पॉलीक्रिक के अनुसार 'जिस प्रकार की बल्लेबाजी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में की.उससे उन्हें काफी विश्वास मिला होगा.इसके साथ ही इस शतक ने रिषभ पंत को एक अलग ही विश्वास दिया होगा क्योंकि आईपीएल में भी उनका बल्ला अच्छा नहीं चला था.'अब देखना है की उनका चयन पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 में होता है की नहीं.वैसे अपने इस धुआंधार शतक से उन्होंने अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश की है.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

किसी टॉनिक से कम नहीं साबित होगी ये जीत

कौन साबित होगा बेहतर ?