उल्टे अंदाज में दिखा ये खिलाड़ी

अपने जबरदस्त गेंदबाजी एक्शन के द्वारा बल्लेबाजों के दिमाग में एक डर पैदा करने वाले बुमराह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया A के बीच खेले जा रहे दुसरे अभ्यास टेस्ट के दौरान एक जबरदस्त कांड कर दिया.उन्होंने ऐसा खेल दिखाया जिसे देखकर कप्तान कोहली काफी प्रशन्न हुए होंगे. 


दोनों टीमें हुए ढेर -ऑस्ट्रलिया A और भारत के बीच दुसरे अभ्यास टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और कप्तान कोहली ने भाग नहीं लिया.शुरुआत में भारत 102 रनों के योग पर 2 विकेट खोकर अच्छी स्थिति में था लेकिन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने एक बार वापसी की और भारत के मध्यक्रम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया.भारतीय टीम ने अपने स्कोर में 21 रन और जोड़कर 7 विकेट गँवा दिए.जिससे वो अत्यंत बुरी स्थिति में आ गए और उनका स्कोर 123 रनों के योग पर 9 विकेट हो गया. 


बुमराह का जलवा बाकि सब हलवा -दुसरे अभ्यास टेस्ट में भारत के बेहतरीन गेंदबाज बुमराह ने जिस तरह की बल्लेबाजी की.उससे तो ऐसा लगा जैसे बुमराह बिल्कुल एक हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में इस सीरीज में अपना योगदान देंगे.जिस मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.उस मैदान पर बुमराह ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली.जिसमे उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए. 


पॉलीक्रिक के अनुसार जिस प्रकार बुमराह ने 10वें विकेट के लिए इस अभ्यास मैच में सिराज के साथ 71 रनों की साझेदारी निभायी.वो काफी अहम साबित हो सकती है.नवदीप सैनी,शमी और बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को बांधे रखा और ऑस्ट्रेलिया को 32.2 ओवर्स तक ही टिकने दिया.शमी और सैनी ने 3-3 विकेट जबकि बुमराह को 2 विकेट मिला. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

किसी टॉनिक से कम नहीं साबित होगी ये जीत

#INDVSAUS दोनों टीमों की तरफ से बने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड