सहवाग की कप्तानी में अपना पहला और आख़िरी टी-20 मैच खेलने वाले दो खिलाड़ी

जिस प्रकार भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के अंदर साउथ अफ्रीका में आयोजित पहला टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.ये भारतीय टीम और महेंद्र सिंह धोनी के लिए बड़ी उपलब्धि थी.2007 टी-20 विश्व कप से पहले जिस प्रकार सचिन गांगुली और द्रविड़ ने टी-20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लिया.इस बात को देखते हुए भारतीय टीम में इस बड़े टूर्नामेंट के लिए नए खिलाडियों को आजमाया.इन खिलाडियों ने चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित किया और भारतीय टीम को टी-20 का विश्वविजेता बनाया.आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसे 2 खिलाडियों के बारे में बताएँगे.जिन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच एक ही टीम के खिलाफ खेला और वो उनका आखिरी टी-20 मैच साबित हुआ.


सहवाग थें कप्तान -उस समय भारतीय टीम के नियमित कप्तान राहुल द्रविड़ हुआ करते थे लेकिन किसी कारणवश 1 दिसम्बर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए उस टी-20 मैच में आक्रामक ओपनर वीरेंदर सहवाग कप्तानी करते हुए दिखाई पड़े थे.सहवाग ने इस मैच को यादगार बनाते हुए पहले मैच में भारत को जीत दिलाई थी.साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये थे.भारत ने दिनेश मोंगिया के 38 रनों की पारी की बदौलत ये मैच जीत लिया. 


साबित हुआ आख़िरी मैच -साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच को इसलिए भी याद किया जाएगा क्योकि ये मैच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का पहला और आख़िरी टी-20 मैच था.साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में अच्छी पारी खेलने के बाद भी दिनेश मोंगिया का ये पहला और आखिरी टी-20 मैच साबित हुआ.सचिन ने इस मैच में जहाँ मात्र 10 रनों का योगदान करते हुए 1 विकेट भी लेने का कारनामा किया.सचिन चाहते तो वो और टी-20 मैच खेलते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.अपनी टी-20 में बल्लेबाजी का जलवा उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखाया.कहने का मतलब इन दोनों खिलाडियों का पहला मैच ही उनके टी-20 करियर का आख़िरी मैच साबित हुआ. 


पॉलीक्रिक आपको बताना चाहता है की साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए 1 दिसम्बर 2006 का टी-20 मैच धोनी के  लिए भी यादगार था क्योंकि धोनी अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे थे.धोनी अपने पहले टी-20 मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाएं और शून्य रन बनाकर आउट हो गए. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

किसी टॉनिक से कम नहीं साबित होगी ये जीत

#INDVSAUS दोनों टीमों की तरफ से बने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड