संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आईसीसी ने चुनी खतरनाक टीम कप्तान का नाम चौकाने वाला

चित्र
सभी लोग जानते हैं की कुछ पूर्व क्रिकेटर और आईसीसी दशक की सबसे बेहतरीन टीम  चुनाव अपने अनुसार करते हैं.आईसीसी की इस टीम में जहां भारतीय महिला क्रिकेटरों में केवल एक नाम है तो दूसरी तरफ भारतीय पुरुष खिलाडियों का जलवा बरक़रार है.मेंस टी-20 टीम ऑफ़ डिकेड में भारत के 4 खिलाड़ी शामिल हैं.जिनमे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी,विराट कोहली,रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाडियों और क्रिकेट खेलने वाले अग्रणी देशों में पकिस्तान को छोड़कर सभी देशों के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं. खतरनाक टीम  आईसीसी का अवार्ड हैरान कर देने वाला - जिस प्रकार से आईसीसी ने टेस्ट में टीम ऑफ़ डिकेड में भारतीय मौजूदा कप्तान विराट कोहली को कप्तान बनाया है.उसके आईसीसी के दोनों फॉर्मेट की टीम ऑफ़ डिकेड की कप्तानी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है.उससे ये स्पष्ट हो जाता है की धोनी की कप्तानी का जलवा बरकरार है.धोनी वर्ल्ड कप 2019 से ही क्रिकेट मैदान से दूर है लेकिन इस दौरान उन्होंने आईपीएल खेला लेकिन उनका प्रदर्शन इतना जबरदस्त नहीं रहा.  आईसीसी टी-20

बीच मैदान में क्यों भिड़े दो भारतीय खिलाड़ी ?

चित्र
जिस प्रकार के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं.उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे वो मैदान के किसी कोने में हो गेंद उनके हाथों में जाने को आतुर रहती है.अपनी जबरदस्त फील्डिंग के लिए इस भारतीय हरफनमौला की तारीफ विश्व के सभी क्रिकेटर करते रहते हैं.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ हुयी टी-20 सीरीज में उन्हें चोट लगी थी.जिसकी वजह से जडेजा को आराम की हिदायत दी गयी थी.क्रिकेट प्रशंसक बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए जडेजा का बैसब्री से इंतजार कर रहे थे और जडेजा लौटे भी बिल्कुल उसी अंदाज में    जडेजा ने किया हैरान - जडेजा अपने जबरदस्त क्षेत्ररक्षण से अक्सर लोगों ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.कुछ ऐसा ही हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट सीरीज के पहले दिन.ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे लेकिन इसी दौरान पारी के 12.5 ओवर की गेंद में वो गलती कर बैठे.आश्विन की इस गेंद को वेड हवा में खेल बैठे.उस कैच को पकड़ने के लिए शायद दो भारतीय खिलाड़ियों को बीच सही समझ देखने को नहीं मिली.जिस वक़्त गिल और जडेजा कैच के पीछे भाग रहे थे तो शायद थोड़े समय के लिए वेड को भी लगा होगा की वो बच जाएंगे लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता थ

आईपीएल अपडेट ! एजीएम में हो सकता है बड़ा फैसला

चित्र
जिस प्रकार से अहमदाबाद में बीसीसीआई की 89वीं सालाना आम सभा (AGM) हुयी.इस दौरान भारत की पुरे विश्व में चर्चित लीग के बारे में विचार विमर्श किया गया.इसके साथ ही इस आम बैठक सभा में आईपीएल की दो नयी फ्रेंचाइजियों के प्रवेश की अनुमति मिल गयी.कहने का मतलब बीसीसीआई की आम बैठक में ये तय किया गया की आईपीएल-2022 से इस लीग में 10 फ्रेंचाइज़ी भाग लेंगी.  आईसीसी का समर्थन - दरअसल आईसीसी चाहता है की क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी-20 को लॉस एंजेलिस में 2028 में होने वाले ओलम्पिक में शामिल करें.अब जब बीसीसीआई को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) से कुछ स्पष्टीकरण मिला है तो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को ओलम्पिक खेल में शामिल करने के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की दावेदारी का समर्थन करने को राजी हो गया है.  पॉलीक्रिक आपको बता दे की इस आम बैठक में आईसीसी बोर्ड में सौरव गांगुली के निदेशक के रूप में बरक़रार रहने का फैसला लिया है.इसके साथ सचिव जय शाह वैकल्पिक निदेशक होंगे.एक अन्य फैसले में कांग्रेस के अनुभवी नेता राजीव शुक्ला को उत्तराखंड के महिम वर्मा की जगह औपचारिक रूप से बोर्ड का उपाध्य

बीसीसीआई अध्यक्ष का धांसू अंदाज

चित्र
बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा 24 दिसम्बर को अहमदाबाद में होगी.मीटिंग से पहले सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव की टीम आमने-सामने थी. बीसीसीआई सचिव जय शाह की टीम का नाम सेक्रेटरी XI और सौरव गांगुली की टीम का नाम प्रेजिडेंट XI था.    सौरव ने दिखाया हरफनमौला खेल तो जय शाह भी पीछे नहीं - इस दोस्ताना मैच ने सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा को यादगार बना दिया.यह मुकाबला 12-12 ओवरों का खेला गया. सेक्रेटरी XI पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाये.हालांकि कप्तान जय शाह फ्लॉप रहे और उन्हें गांगुली ने 2 रनों के योग पर क्लीन बोल्ड कर दिया. जबाव में बीसीसीआई अध्यक्ष ने जबरदस्त अर्धशतक लगाया.गांगुली ने मात्र 32 गेंदों में नाबाद 53 रनो की पारी खेली.जिनमे 6 चौके और 1 छक्का शामिल था लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.सौरव की टीम निर्धारित ओवर्स में मात्र 100 रन ही बना पायी.  पॉलीक्रिक आपको बता दे की भले ही बल्लेबाजी में बीसीसीआई सचिव का बल्ला नहीं चला लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अपना जलवा दिखाते हुए दो विकेट लिए. 

जबरदस्त कीर्तिमान जिसके दो बार गवाह बने कप्तान

चित्र
जिस तरह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट भारत की हार से शुरू हुआ.उसके बाद टीम के कप्तान विराट कोहली को आड़े हाथों लिया जा रहा है.जिस प्रकार से उनकी टीम अब तक के अपने सबसे निम्न स्कोर पर सिमट गयी.ये पूर्व खिलाडियों को काफी नागवार लग रही है.इस मैच के दौरान भारतीय टीम ने एक अदभुत कीर्तिमान अपने नाम किया.पॉलीक्रिक के साथ जानेंगे उस अदभुत रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से - एक ही तारीख को बना जबरदस्त रिकॉर्ड - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम का रहा.उससे भारतीय टीम के प्रशंसक काफी निराश होंगे.इस मैच में एक अदभुत रिकॉर्ड भी हम सभी को देखने को मिला.सभी क्रिकेट प्रशंसकों को मालूम होगा की दिसम्बर महीने की 19 तारीख को भारतीय टीम ने टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी.19 दिसम्बर 2016 को चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपना उच्चतम टेस्ट स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाये थे.4 साल बाद भारतीय टीम ने उसी तारीख को अपने टेस्ट क्रिकेट का सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया.यानी एक ही तारीख को टेस्ट का अपना उच्चतम स्कोर और लोवेस्ट स्कोर बनाने वाली

सहवाग की कप्तानी में अपना पहला और आख़िरी टी-20 मैच खेलने वाले दो खिलाड़ी

चित्र
जिस प्रकार भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के अंदर साउथ अफ्रीका में आयोजित पहला टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.ये भारतीय टीम और महेंद्र सिंह धोनी के लिए बड़ी उपलब्धि थी.2007 टी-20 विश्व कप से पहले जिस प्रकार सचिन गांगुली और द्रविड़ ने टी-20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लिया.इस बात को देखते हुए भारतीय टीम में इस बड़े टूर्नामेंट के लिए नए खिलाडियों को आजमाया.इन खिलाडियों ने चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित किया और भारतीय टीम को टी-20 का विश्वविजेता बनाया.आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसे 2 खिलाडियों के बारे में बताएँगे.जिन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच एक ही टीम के खिलाफ खेला और वो उनका आखिरी टी-20 मैच साबित हुआ. सहवाग थें कप्तान - उस समय भारतीय टीम के नियमित कप्तान राहुल द्रविड़ हुआ करते थे लेकिन किसी कारणवश 1 दिसम्बर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए उस टी-20 मैच में आक्रामक ओपनर वीरेंदर सहवाग कप्तानी करते हुए दिखाई पड़े थे.सहवाग ने इस मैच को यादगार बनाते हुए पहले मैच में भारत को जीत दिलाई थी.साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये थे.भारत ने दिनेश मोंगिय

जब बाल-बाल बचे थे हिटमैन और टेस्ट उपकप्तान

चित्र
आप सभी को मालूम है की भारतीय टीम के रोहित शर्मा को सबसे आलसी और मजाकिया खिलाडियों में शुमार किया जाता है.इस बात की पुष्टि टीम के कप्तान विराट कोहली,अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन कई साक्षात्कारों में कर चुके है.इस मामले में हिटमैन भी पीछे नहीं है.उन्होंने भी साक्षात्कार में अपनी यादें शेयर की.रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार के दौरान हरफनमौला रविंद्र जडेजा का जिक्र किया.पॉलीक्रिक के साथ आज हम उसी घटना के बारे में जानेंगे.  बात साउथ अफ्रीका के जंगल की - रोहित शर्मा और रहाणे का साक्षात्कार वीयू इंडिया नाम के एक यूट्यूब चैनल पर था.जिसमे उन्होंने एक बेहद और डरा देने वाले सत्य का खुलासा किया.जिसे सुनकर शायद आप सभी को जडेजा के ऊपर काफी गुस्सा भी आये.ये बात उन दिनों की है जब दक्षिण अफ्रीका में जंगल सफारी के दौरान रोहित और रहाणे के साथ रविंद्र जडेजा ने काण्ड कर दिया.इसी याद को ताजा करते हुए रोहित और रहाणे ने जडेजा के बारे में ताबड़तोड़ खुलासे किये हैं.रहाणे ने पहले कहा 'हम चीता वाकिंग करने गए थे और हमें उम्मीद थी की वहां दो या तीन चीते होंगे और हम उनके पीछे-पीछे चलेंगे. जंगल में पहुँचने के 20 या 25

#INDVSAUS दोनों टीमों की तरफ से बने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड

चित्र
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जिस तरह से पहला मैच संपन्न हुआ.उससे भारत को ये संकेत जरूर मिला होगा की उनकी राहें आसान नहीं होने वाली.जिस प्रकार से पहली पारी में अच्छी खासी बढ़त लेने के बाद भी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रलिया गेंदबाजों के सामने अपने घुटने टेक दिए.वो समझ से परे है.दोनों टीमों ने इस दौरान अच्छा खासा रिकॉर्ड अपने नाम किया.  रिकॉर्ड जो बने काफी सालों बाद - दरअसल पहले टेस्ट में भले ही भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलिया को एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने पर मजबूर कर दिया.हुआ कुछ यूँ की पहली पारी में अपना पहला रन बनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 27 गेंदों का लम्बा इन्तजार करना पड़ा.जो लगभग पिछले कई सालों में नहीं हुआ था. वो भारतीय टीम ने कर दिखाया लेकिन जिस तरह दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया.जिसके  लिए 19 दिसंबर को हमेशा याद किया जाएगा.साथ ही साथ कोहली और कंपनी को इसके लिए याद रखा जाएगा.वो रिकॉर्ड है भारतीय टीम का अपने क्रिकेट इतिहास के सबसे कम रनों पर सिमटने का.इससे पहले

शानदार गेंदबाजी लेकिन चिंता में होंगे कप्तान

चित्र
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में जिस तरह भारतीय टीम मात्र 244 रनों पर आलआउट हो गई.उसे देखते हुए किसी भी क्रिकेट प्रशंसक को उम्मीद नहीं रही होगी की भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में बढ़त ले लेगी.शायद भारत के कप्तान को भी इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा की उनके गेंदबाज 244 रनों से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को समेट देंगे.ऐसा नहीं  है की भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा पहली बार किया हो.पिछले कुछ सालों से भारतीय गेंदबाजों ने विदेशी दौरों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.गेंदबाजों के इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी कोहली काफी चिंतित होंगे.ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम को और कम स्कोर पर आलआउट किया जा सकता था.जिससे भारतीय टीम की स्थिति और अधिक मजबूत होती.आइये जानते हैं  ऐसी ही गलती के बारे में जो भारतीय खिलाडियों ने दो बार की.    लबुशाने का आसान कैच टपकना - ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया कप्तान टीम पेन ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली.उसके बाद लबुशाने ने 47 रनों की पारी खेली.लबुशाने ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया.47 रनों के योग पर उमेश यादव की गेंद पर आउट होने से पहले उ

युवा गेंदबाज ने लिया संन्यास मची खलबली

चित्र
पांच साल की सजा के बाद मैदान पर वापसी करने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने जिस तरह का प्रदर्शन सजा झेलकर वापस आने के बाद किया वो किसी से छुपा नहीं है.सीमित ओवर की क्रिकेट में अपना करियर बनाने के चक्कर में आमिर ने 2019 के जून महीने में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था ताकि वो अपना ध्यान सीमित ओवरों के क्रिकेट अर्थात टी-20 और एकदिवसीय मैचों पर लगा सकें.    पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर लगाया गंभीर आरोप - आमिर का न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेले जाने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में टीम में चयन नहीं किया गया.उस वक़्त आमिर श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे थे.लंका प्रीमियर लीग की रनर अप टीम गाले ग्लैडिएटर्स से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आमिर ने 11 विकेट लिए.इसके बाद भी उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली.अभी आमिर मात्र 28 साल के हैं और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का ऐलान कर दिया है.आमिर ने पीसीबी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा 'सीनियर टीम मैनेजमेंट ने मेरा आर्थिक शोषण किया है.आगे आमिर ने ये भी साफ़ कर दिया है कि वो मौजूदा पकिस्तान टीम मैनेजमेंट

दो बेख़ौफ़ बल्लेबाजों के खिलाफ बेहद कमजोर दिखी गेंदबाजी

चित्र
 दिन का दूसरा मैच जिस प्रकार से मुंबई हारी.ऐसी कल्पना कोई क्रिकेट प्रशंसक नहीं कर रहा होगा.जिस प्रकार की गेंदबाजी मुंबई इंडियंस के पास है उसे देखते हुए तो ऐसा सपने में भी किसी ने नहीं सोचा होगा.आज जिस प्रकार से मुंबई के द्वारा दिये गए 195 रनों का पीछा राजस्थान रॉयल्स ने किया.वो अदभुत था.ऐसे कितने लोग होंगे जिन्हे आज लगा होगा की मुंबई ने बोर्ड पर जितने रन बनाये हैं.उतने रन मुंबई इंडियंस के बेहतरीन बोलिंग आक्रमण के सामने कोई टीम नहीं बना पाएगी लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत.राजस्थान को अच्छी शुरुआत तो नहीं मिली.मात्र 44 रनों के योग पर 2 विकेट गंवाकर राजस्थान बैकफुट पर आ गयी थी लेकिन जिस प्रकार का साहस और जोश मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने युवा संजू सैमसन और हरफनमौला बेन स्टोक्स ने दिखाया.उस जोश और साहस ने लक्ष्य को आसान बना दिया.    दो खिलाडियों ने बनाई  टीम की रेल - अगर हम बात करे आईपीएल की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी के बारे में तो वो वास्तव में मुंबई इंडियंस के पास है.इनके पास बुमराह,बोल्ट और पैटिंसन के रूप में बेहतरीन तेज गेंदबाजी की तिकड़ी है जो किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करन

जब बॉम्बे डक ने किया ऑस्ट्रेलिया को तहस-नहस

चित्र
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये पल बहुत यादगार पलों में से एक था.जिस तरह 2001 की ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच संपन्न हुयी टेस्ट सीरीज में भारत का प्रदर्शन था.उसके 1 साल बाद यानी 2003 में जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों ने ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में परचम लहराया.वो किसी से छुपा नहीं है.इस टेस्ट में जिस प्रकार की जबरदस्त बल्लेबाजी लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने की.उतनी ही बेहतरीन गेंदबाजी पहली पारी में भारतीय बेहतरीन स्पिनर और दूसरी पारी में हरफनमौला खिलाड़ी ने किया.  अजीत अगरकर का कहर - जिस प्रकार से ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए पहली पारी के लक्ष्य के करीब भारतीय टीम पहुँच गयी थी.ऐसे समय में सभी को लगा की या तो मैच ऑस्ट्रेलिया जीतेगी या तो मैच ड्रा होगा लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी की.आज भारत का एक जबरदस्त गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को तारे दिखाने वाला है.ऑस्ट्रेलिया खिलाडियों ने जिस खिलाडी को बॉम्बे डक का नाम दिया था मतलब अजीत अगरकर को.वो दिन अजीत अगरकर का दिन था.पहली पारी के हीरो रहे पोंटिंग कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले लौट गए.अगरकर ने दूसरी पारी में 41 रन देकर 6 विके

कौन साबित होगा बेहतर ?

चित्र
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में है.जहां टीम को एकदिवसीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को उसी अंदाज में हराकर अपना बदला लिया.अब जो सीरीज का आख़िरी मुकाबला टेस्ट सीरीज के रूप में खेला जाएगा.देखना दिलचस्प होगा की क्रिकेट के इस सबसे जबरदस्त खेल में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पहला अवसर होगा जब इन दोनों कश्मकश रखने वाली टीमों के बीच पिंक बॉल से डे-नाईट टेस्ट का आगाज 17 दिसम्बर को एडिलेड के मैदान पर होगा.  वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया रही थी फ्लॉप - दोनों देशो के बीच खेले गए दुसरे वार्म अप मैच में जिस तरह पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को भारतीय गेंदबाजों ने सेट नहीं होने दिया.कुछ इसी तरह का प्रदर्शन उन्हें एडिलेड के मैदान पर करना होगा.जिससे भारतीय टीम को फायदा मिल सके.पहली पारी भारत की भी दुसरे वार्म अप  मैच में अच्छी नहीं रही थी लेकिन उन्होंने सारी कसर दूसरी पारी में निकाल ली.  रिषभ या साहा - दुसरे वार्म अप मैच की  पहली इनिंग में जिस तरह दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज जल्द आउट हो गए लेकिन दूसरी पारी जिस तरह का

इस खिलाडी को साबित करने की नहीं है जरुरत

चित्र
जब से किंग्स इलेवन पंजाब में यूनिवर्स बॉस की वापसी हुयी है.तभी से ही ये टीम बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही है.इस बात का प्रमाण विगत 5 मैचों में लगातार 5 जीत के साथ जिस प्रकार किंग्स इलेवन पंजाब ने लगभग आईपीएल-2020 में प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है.वो किंग्स के लिए इतना आसान नहीं था लेकिन गेल के आ जाने से किंग्स इलेवन की बल्लेबाजी की धार तेज हो गयी है.गेल अब भी अपने पुराने वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं.गेल का इसी तरह चलना किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अति आवश्यक है.  कोलकाता की ख़राब शुरुआत - आज टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान राहुल ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया.उनके द्वारा लिए गए फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए केकेआर के 2 ओवेरो में ही 10 रनों के योग पर 3 विकेट गिरा दिए. जिससे केकेआर बैकफूट पर आ गयी.हालाँकि इसके बाद मोर्गन और गिल ने पारी को संभालते हुए 81 रनो की बेहद कीमती और तेज साझेदारी निभायी.कप्तान के आउट होने के बाद एक बार फिर किंग्स के गेंदबाज केकेआर के बल्लेबाजों पर टूट पड़े और केकेआर को 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 पर रोक दिया.  यूनिवर्स बॉस और मंदीप 

विराट का सबसे प्यारा दोस्त बना संगीतकार

चित्र
इस वक़्त अपनी बल्लेबाजी का नजारा डीविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए दिखा रहे हैं.डीविलियर्स को आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी के रूप में भारतीय प्रशंसक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.इन्हे 360 के नाम से भी जाना जाता है.वास्तव में डीविलियर्स पर खेल के मैदान में ही नहीं असल ज़िन्दगी में भी 360 टाइटल लागू होता है.क्रिकेट के अलावा डीविलियर्स को कई और क्षेत्रों में रुझान है.क्रिकेट के बाद उनका सर्वाधिक रुझान संगीत की तरफ है.शुक्रवार को डीविलियर्स ने एक नया गाना रिलीज़ किया है.  कर चुके हैं एक एलबम रिलीज़ - इससे पहले भी  डीविलियर्स ने अपने अंदर की संगीत प्रतिभा को दिखाते हुए 2010 में एक पूरी एलबम रिलीज़ कर चुके हैं.जो नया गाना  डीविलियर्स ने गाया है उसका नाम 'द फ्लेम' है जो मानवीय मूल्यों यानी मानवता पर आधारित है.इस गाने में उनके साथ सॉंगराइटर और गायक केरन जोयड और यूथ कोयर भी हैं.अपने इस गाने को डीविलियर्स ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा,'ये गाना मैंने केरन और कोयर के साथ मिलकर लिखा है.हम सभी एक दुसरे से अलग हैं लेकिन एक साथ मिलकर एक परफेक्ट पिक्चर बनाते हैं.' आरसीबी के ये

मुश्ताक़ अली ट्रॉफी से तैयार होगा क्रिकेट के महाकुम्भ का रास्ता

चित्र
जैसा की अटकलें लगाई जा रही थी की इस बार आईपीएल-2021 अप्रैल  महीने में होने की सम्भावनाये बताई जा रही है.अभी आईपीएल को ख़त्म हुए 1 महीने का भी समय नहीं हुआ लेकिन इस प्रतियोगिता का क्रेज दर्शकों में इतना है की वे लोग इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं.दरअसल बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन मार्च महीने में करवाता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पायेगा क्योंकि 28 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा.जिससे तस्वीरें स्पष्ट हो जाती हैं की इस बार का आईपीएल विगत सालों की तरह मार्च से नहीं शुरू हो पायेगा.  मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के बाद ऑक्शन - जो जानकारी अभी तक मिल रही है उससे तो स्पष्ट प्रतीत होता है की बीसीसीआई सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के बाद आईपीएल ऑक्शन का आयोजन कर सकती है.इसके मैच 10 जनवरी से 31 जनवरी के बीच 6 राज्यों में खेला जाएगा.सभी जगह बायो सिक्योर माहौल तैयार किया गया है.हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को 2 जनवरी को अपने यहां जैव सुरक्षित माहौल में पहुँचना होगा.बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी सभी राज्य इकाइयों को मेल के माध्यम से दे दी है.पॉलीक्रिक आपको

भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड बने पहले भारतीय

चित्र
भारतीय टीम के कुछ सन्यास लिए खिलाड़ी इस समय श्रीलंका में हो रही लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.मुनाफ पटेल और इरफ़ान पठान इस लीग में अच्छा खासा प्रदर्शन कर रहे हैं.इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व स्टार हरफनमौला खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने टी-20 क्रिकेट में एक अलग उपलब्धि अपने नाम अर्जित की.    ऐसा करने वाले पहले   भारतीय खिलाड़ी बने पठान -  लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए पठान ने एक जबरदस्त उपलब्धि हासिल की.यह उपलब्धि इरफ़ान पठान कैंडी टस्कर्स की तरफ से खेलते हुए जाफना स्टॉलिन्स के खिलाफ 19 गेंदों में खेली गयी 25 रनों की पारी से बनाया.अपनी इस पारी से उन्होंने अपनी टीम को जिताने में मुख्य भूमिका निभायी.इस दौरान पठान ने टी-20 फॉर्मेट में 2000 रन बनाने के साथ 150 विकेट लेने वाले दुसरे खिलाड़ी भी बन गए.उनसे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के वर्तमान स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम था. टी-20 फॉर्मेट में पठान 173 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अपनी 142 पारियों में 2000 रनों का आंकड़ा छुआ.  पॉलीक्रिक आपको बता दे की इरफ़ान पठान ने भले ही जाफना स्टॉलिन्स के खिलाफ 25 रनों की उम्दा पारी खेली हो लेकिन अभी तक इस प्रत

इस खिलाड़ी ने उड़ाया गेंदबाजों के होश

चित्र
भारत और ऑस्ट्रेलिया A के बीच वार्म अप मैच खेला जा रहा है.पहली पारी में दोनों टीमें काफी जल्द आलआउट हो गयी लेकिन भारतीय टीम को बढ़त मिली.पहली पारी में तेज गेंदबाज बुमराह की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने 194 रन बनाये थे.जिस प्रकार की बल्लेबाजी वार्म अप मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज कर रहे थें.उसे देखकर भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ होगा.  पंत और हनुमान विहारी का जलवा - दुसरे वार्म अप मैच की पहली पारी में भले ही भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हो गयी थी.शायद ऑस्ट्रेलिया A को इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा की भारतीय टीम इस तरह का कहर बरपाएगी.खासकर पॉलीक्रिक आप सभी को रिषभ पंत के बारे में बताना चाहेगा.जिन्होंने अपना जबरदस्त शतक लगाया.इस शतक की खास बात ये रही की युवा पंत ने मैच ख़त्म होने से पहले पारी के आखिरी ओवर में कुल 22 रन बनाये और अपना शतक भी पूरा किया.हनुमान विहारी ने भी जबरदस्त शतकीय पारी खेली.ओपनर्स ने भी सधी हुयी शुरुआत दी.   पॉलीक्रिक के अनुसार 'जिस प्रकार की बल्लेबाजी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में की.उससे उन्हें काफी विश्वास मिला होगा.इसके साथ ही

उल्टे अंदाज में दिखा ये खिलाड़ी

चित्र
अपने जबरदस्त गेंदबाजी एक्शन के द्वारा बल्लेबाजों के दिमाग में एक डर पैदा करने वाले बुमराह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया A के बीच खेले जा रहे दुसरे अभ्यास टेस्ट के दौरान एक जबरदस्त कांड कर दिया.उन्होंने ऐसा खेल दिखाया जिसे देखकर कप्तान कोहली काफी प्रशन्न हुए होंगे.  दोनों टीमें हुए ढेर - ऑस्ट्रलिया A और भारत के बीच दुसरे अभ्यास टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और कप्तान कोहली ने भाग नहीं लिया.शुरुआत में भारत 102 रनों के योग पर 2 विकेट खोकर अच्छी स्थिति में था लेकिन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने एक बार वापसी की और भारत के मध्यक्रम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया.भारतीय टीम ने अपने स्कोर में 21 रन और जोड़कर 7 विकेट गँवा दिए.जिससे वो अत्यंत बुरी स्थिति में आ गए और उनका स्कोर 123 रनों के योग पर 9 विकेट हो गया.  बुमराह का जलवा बाकि सब हलवा - दुसरे अभ्यास टेस्ट में भारत के बेहतरीन गेंदबाज बुमराह ने जिस तरह की बल्लेबाजी की.उससे तो ऐसा लगा जैसे बुमराह बिल्कुल एक हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में इस सीरीज में अपना योगदान देंगे.जिस मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.उस

3 जबरदस्त खिलाड़ी जिन्हे पूर्व कप्तान की वजह से नहीं मिला मौका

चित्र
महेंद्र सिंह धोनी ने अपना क्रिकेट पदार्पण साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ किया.शुरुआती कुछ मैचों में फ्लॉप होने के बाद जिस तरह दादा ने उनपर विश्वास जताया.वो दर्शाता है की गांगुली के अंदर प्रतिभा तराशने का जबरदस्त गुण था.उसके बाद धोनी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.चाहे टेस्ट,एकदिवसीय हो या टी-20 उन्होंने हर जगह अपना जलवा दिखाया.आज इस लेख में हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही होनहार खिलाडियों के बारे में जिनका करियर कह सकते हैं कि धोनी ने बिगाड़ दिया.धोनी के 16 साल के क्रिकेट करियर के दौरान किसी दुसरे  विकेटकीपर को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला.आज हम ऐसे ही कुछ प्रतिभावान विकेटकीपर्स बल्लेबाज के बारे में जानेंगे -  दिनेश कार्तिक - कार्तिक एक ऐसे खिलाड़ी थे जो धोनी से पहले भारतीय टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुने गए.उन्होंने पार्थिव पटेल की जगह ली थी लेकिन उन्हें कुछ ही मैचों में विकेटकीपिंग करने का मौका मिला.दिनेश ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन वो धोनी के आते ही गायब हो गए.इसके बाद कार्तिक लगातार अंदर बाहर होते रहे.  दीपदास गुप्ता - बंगाल के घरेलु टीम के खिलाड़ी